[ad_1]
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मृतक शवक का अंतिम संस्कार करते चिड़ियाघर के कर्मचारी
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान से एक बार फिर शावक की मौत की दुखद खबर सामने आई है, जहां सफेद टाइगर मीरा के पांच महीने के शावक की मौत हो गई। खास बात यह है कि पिछले महीने ही मीरा के ही एक शावक की मौत हुई थी और तभी से दूसरा शवक भी बीमार चल रहा था। जबलपुर से आए विशेषज्ञ पशु चिकित्सक भी शावक को नहीं बचा पाए, एक महीने के अन्दर ही गांधी प्राणी उद्यान में दो शावकों की मौत से उद्यान में मातम सा पसरा हुआ है।
टाइगर मीरा ने 20 अप्रैल को दिया था तीन शावकों को जन्म
[ad_2]
Source link



