[ad_1]
बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मंगलवार रात करीब 8 बजे रावेर रोड पर एएन इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित एक रूई फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री आकाश अग्रवाल और उनके अन्य पार्टनर की है। आग काफी अंदर तक लगी। सूचना मिलने पर फायर फायटर मौके पर पहुंचा। 3 फायर फायटर से आग पर कुछ देर में कुछ हद तक काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि यहां काफी संख्या में कपड़े की गठान जलकर खाक हो गई। जिससे काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मंगलवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे के बीच लालबाग थाना क्षेत्र के रावेर रोड स्थित एक रूई फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर नगर निगम का दमकल मौके पर पहुंचा। करीब तीन फायर फाइटर की मदद से आग पर कुछ काबू पाया जा सका, क्योंकि रुई कपास की गठानों में आपके चलते गठनों को अलग किया गया।
आग लगने का कारण अज्ञात
इसे लेकर सांसद प्रतिनिधि आदित्य प्रजापति ने बताया कि शाम में अचानक आग लग गई। यह किस कारण से लगी है यह पता नहीं चल पाया है। आग अंदर तक लगी है। इसलिए अभी नुकसान के बारे में नहीं बताया जा सकता।


[ad_2]
Source link



