[ad_1]
धार5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव में इस मर्तबा भाजपा, कांग्रेस के सामने जयस संगठन से जुड़े उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में होंगे। इसको लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति की प्रदेश स्तरीय बैठक में चुनाव लड़ने को लेकर निर्णय लिया गया हैं, बैठक में तय हुआ कि आदिवासी बंधुओं की आवाज उठाने वाले व्यक्ति को ही जयस के माध्यम से टिकट दिया जाएगा।
चयनित हुए उम्मीदवार को जीताने से लेकर प्रचार तक का पूरा जिम्मा भी संगठन के पास होगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड बैठक से लेकर आमसभा का पूरा कार्यक्रम संगठन के माध्यम से ही तय होगा। हालांकि प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के बजाय जयस 43 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारेगा। ये सभी सीटे ऐसी हैं, जहां पर आदिवासी बाहुल्य इलाका है। ऐसे में जयस के मैदान में आने पर दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों को दिक्कतों का सामना करना पड सकता है।
ग्रामीण अंचलों में नहीं हुआ विकास
जय आदिवासी शक्ति की प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा, राष्ट्रीय प्रचारक साहेब सिंह, चुनाव कमेटी अध्यक्ष बाला मोरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जयस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई तथा आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई।
विधानसभा चुनाव को जयस युवा मिशन नेतृत्व 2023 नाम दिया गया हैं। प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा के अनुसार आज भी ग्रामीण अंचलों में विकास नहीं हुआ हैं, गरीब आदिवासियों के बच्चें आज भी शिक्षा से दूर है। इन इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का ही अभाव हैं, राजनैतिक पाटियों ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की है। जयस संगठन समय-समय पर समाज की आवाज को उठाता आया हैं, अब चुनावी मैदान में सामने आकर विधानसभा में भी समाज की बातों को रखेगा।

जिन्होंने सदस्यता ली, वो अब दूर
प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा के अनुसार जयस ने किसी भी राजनैतिक पार्टी से अभी कोई गठबंधन नहीं किया हैं, पूर्व में जिन लोगों ने किसी भी पार्टी की सदस्यता ली है, तो उन्हें प्रदेश संगठन ने अपनी कमेटी से दूर रखा है। अब जयस संगठन तय करेगा, कि किन लोगों को संगठन के बैनर तले टिकिट दिया जाए। जय आदिवासी युवा शक्ति जयस उम्मीदवारों के नाम की आगामी दिनों में जयस कार्यालय से उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी की जाएगी। बैठक में निर्णय लेकर विधानसभा चुनाव कमेटी बनाई गई है। चुनाव कमेटी अध्यक्ष और 10 सदस्य बनाए गए हैं।
इन सीटों पर रहेंगे उम्मीदवार
जयस धार जिले की कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, सरदारपुर, गंधवानी सीटों पर चुनाव लडेगा। साथ ही बड़वानी, पानसेमल, राजपुर, सेंधवा, भगवानपुर, भिकनगांव, बड़वाह, महेश्वर, मांधाता, पंधाना, नेपानगर, बागली, खातेगांव, सैलाना, रतलाम ग्रामीण, पेटलावद, थांदला, झाबुआ, राघोगढ, हरसूद, बैतूल, आमला, भैंसदेही, घोड़ाडोंगरी, हरदा, टिमरनी, मुलताई, देवरी, बांदा, बीना, मल्हेरा, सुसनेर, जयसिंह नगर, अनूपपुर, पुष्पराजगढ़, मंडला, डिंडोरी, भगवानपुर सीटों पर उम्मीदवार रहेंगे।
[ad_2]
Source link



