[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना के जौरा क्षेत्र के गांव गढ़ीपुरा डांग में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। हत्या लड़ाई के दौरान उस वक्त हुई जब उसके परिवार के लोग आपस में झगड़ रहे थे। महिला बीच-बचाव करने पहुंची तो उन लोगों ने महिला के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार रात की है। अगले दिन सोमवार को पुलिस को खबर लगी तो पुलिस ने महिला का पीएम कराया। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।
बता दें, कि बुजुर्ग महिला भूरी रावत, उम्र 60 वर्ष के परिवार के लोगों में किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे को मारने आ गए। इसी बीच महिला भूरी रावत उनके बीच जा पहुंची तथा बीच-बचाव करने लगी। यह बात उन लोगों को नागवार गुजरी तथा उन्होंने बुजुर्ग महिला के सिर में लाठी से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सभी लोगों के हाथ-पैर फूल गए तथा वे डर कर भाग गए और फरार हो गए।
यह हैं आरोपी
इस घटना में जिन 6 लोग नामदर्ज हैं उनमें विजय सिंह, बंटी, संतू, सूरज, जण्डेल सिंह व बृजेन्द्र मुख्य रुप से शामिल हैं। उपरोक्त सभी आरोपी फरार हैं तथा पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कहती है पुलिस
बुजुर्ग महिला का पीएम करा दिया है। घटना के आरोपी कुल 6 लोग हैं जो फरार चल रहे हैं। उनको पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है। सभी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
आलोक परिहार, थाना प्रभारी, जौरा, मुरैना
[ad_2]
Source link



