Home मध्यप्रदेश The country will develop only by following truth and non-violence, Congress gave...

The country will develop only by following truth and non-violence, Congress gave a message to the children in Bapu’s hut, NSUI took the responsibility of maintaining Bapu’s hut. | सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, एनएसयूआई ने ली बापू की कुटिया के रखरखाव की जिम्मेदारी

18
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • The Country Will Develop Only By Following Truth And Non violence, Congress Gave A Message To The Children In Bapu’s Hut, NSUI Took The Responsibility Of Maintaining Bapu’s Hut.

हरदा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम हुए। जिला मुख्यालय के घंटाघर चौक पर कांग्रेसियों सहित अन्य दलों एवं संगठनों से जुड़े लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई तथा पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इसके साथ ही जिले में कई जगहों पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम हुए तो कहीं सेवा कार्य कर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। शिक्षण संस्थानों में गांधी जयंती पर संगोष्ठी व प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को गांधीजी के जीवन चरित्र के बारे में बताया गया। कांग्रेस पार्टी समेत कई संगठनों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया।

बापू की कुटिया में लगी गांधी चौपाल

शहर के अन्नापुरा स्कूल परिसर में बनी बापू की कुटिया में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेताओं ने बापू के हरदा आने के दौरान उनके संस्मरण को बच्चों को बताए। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा कि यदि हम सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलेंगे तभी देश का विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बापू ने समाज को अहिंसा के रास्ते पर चलने का संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि समाज में महात्मा गांधी की पहचान एक ऐसे नेता के रूप में होती है, जिसने दुनिया को अहिंसा का परिचय दिया, वे मानते थे कि शब्दों में बुराइयों को अच्छाई में बदलने की शक्ति होती है। जो काम बंदूकों, बम और बारूद से नहीं हो सकता है, वह काम कानून नैतिक मूल्यों, नैतिकता से हो सकता है। इस दौरान एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बापू की कुटिया के साल संभाल की जिम्मेदारी ली है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here