मध्यप्रदेश

‘My time is up… forgive me’ | मां से माफी मांगकर युवक ने दे दी जान; भाई बोला- एक लड़की और उसकी मां ने किया प्रताड़ित

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी के कोहेफिजा में रहने वाले एक युवक ने शनिवार-रविवार की रात खुदकुशी कर ली। सुसाइड से पहले उसने मां और भाई से माफी भी मांगी।

राजधानी के कोहेफिजा में रहने वाले एक 22 साल के युवक ने शनिवार-रविवार की रात खुदकुशी कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले मां से माफी मांगी और भाई को कॉल करके खुद का समय पूरा होने की बात कही। फोन कॉल सुनने के बाद बड़ा भाई जब घर पहुंचा तो उसे फंदे पर लटका पाया। परिजन ने युवक का मोबाइल चैक किया तो उसमें एक युवती और उसकी मां के कॉल मिले। इन्हीं कॉल डिटेल्स के आधार पर बड़े भाई ने उसकी मौत के लिए युवती और उसकी मां को जिम्मेदार ठहराया है। इधर, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, और रविवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम कराया।

मां ने समझाने पर कुछ देर के लिए हुआ था सामान्य

कोहेफिजा के 12 क्वार्टर में रहने वाले नाजिम बेग ने बताया कि नादिर बेग मेरा छोटा भाई था। वह पहले वीआईपी रोड स्थित एक होटल में काम करता था। कोतवाली के पास रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती थी। दोनों की फोन पर खूब बातें होती थीं। इसी लड़की और उसकी मां ने मेरे भाई को प्रताड़ित किया है, जिसके चलते उसने जान दे दी। शनिवार शाम करीब 7 बजे कोतवाली में रहने वाली लड़की की मां ने नादिर को मोबाइल पर कॉल कर टाॅर्चर किया। इस कॉल के बाद वह काफी घबरा गया। कुछ समय बाद मां के पास पहुंचा, और माफी मांगी। कहा- कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना। मां ने नादिर को समझाया। इसके बाद वह सामान्य बर्ताव करते हुए घर से बाहर चला गया।

कॉल करके कहा- भाई मेरा वक्त पूरा हो गया

नाजिम ने आगे कहा- मां से माफी मांगने के बाद मिली समझाइश के बाद घर से निकले नादिर ने मुझे कॉल किया। कहा – भाई, मेरा वक्त पूरा हो गया है। यह कहते-कहते वह रोने लगा। उसने मुझसे कहा कि, कोई गलती हुई हो तो माफ कर देना। उसका यह व्यवहार मेरे लिए असामान्य था। मैंने उसे समझाया और पूछा कि कोई परेशानी हो तो बताओ। इसके आगे वह कुछ नहीं कह पाया। जैसे ही उसका कॉल डिस्कनेक्ट हुआ मैं तेजी से घर पहुंचा, और मां से नाजिम के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वह छत पर बने कमरे में बकरी को पत्ती खिला रहा है।

मां की बात सुनकर मैं वहां पहुंचा, तो देखा भाई फंदे पर लटका है। हमने तुरंत नादिर को नीचे उतारा और भैंसाखेड़ी स्थित चिरायु हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

नाजिम का कहना है कि नादिर ने खुदकुशी के बाद अस्पताल में जब डॉक्टर जब उसके मृत होने की जानकारी दे रहे थे, तभी एक लड़की का कॉल उसके मोबाइल पर आया। फोन रिसीव किया गया तो हमारे रोने के आवाज सुनकर उस लड़की ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। इस बीच, अस्पताल के डॉक्टर्स ने कोहेफिजा पुलिस को भाई के सुसाइड की जानकारी दी गई।

कोहेफिजा के 12 क्वार्टर में रहने वाले नादिर बेग ने शनिवार-रविवार की रात खुदकुशी कर ली।

कोहेफिजा के 12 क्वार्टर में रहने वाले नादिर बेग ने शनिवार-रविवार की रात खुदकुशी कर ली।

अनजान नंबर से आया कॉल भी हिस्ट्री में मिला

उस लड़की के काॅल के बाद नादिर के मोबाइल की हिस्ट्री चैक की गई। उसमें कोतवाली इलाके में रहने वाली एक लड़की और उसकी मां की कॉल रिकार्ड मिली। इतना ही नहीं, उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आया कॉल भी हिस्ट्री में मिला।

लड़की के पिता ने कहा- घर आ जाओ, बात कर लेंगे

नाजिम ने बताया कि अस्पताल से नादिर के सुसाइड की सूचना मिलने पर कोहेफिजा पुलिस ने मुझे और पूरे परिवार को थाना बुला लिया। पुलिस को पूरी घटना के बारे में बता ही रहा था। तभी लड़की के पिता का कॉल नादिर के मोबाइल पर आया। हमने उनसे कहा- आप जिससे बात करना चाह रहे हैं। वह अब इस दुनिया में नहीं है। इतना सुनने के बाद लड़की के पिता ने कहा- घर आ जाओ। बैठकर बात कर लेंगे, लेकिन मैंने उन लोगों से कोई बात नहीं की।

प्रताड़ना से तंग आकर दी है भाई ने जान

नाजिम का कहना है भाई नादिर की मौत के जिम्मेदार वह लड़की और उसकी माता-पिता हैं। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने जान दी है। वह दिलेर लड़का था। खुदकुशी के बारे में सोच भी नहीं सकता था। उसे इस हद तक सताया गया कि उसने जान देना ही बेहतर समझा। नादिर का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है। मोबाइल में तमाम सबूत हैं। उम्मीद है पुलिस निष्पक्ष जांच कर हमें न्याय जरूर दिलाएगी।

यह नादिर का आखिरी स्टेटस है। जिसमें उसने लिखा कि कभी भी किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ कर देना।

यह नादिर का आखिरी स्टेटस है। जिसमें उसने लिखा कि कभी भी किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मुझे माफ कर देना।

स्टेटस पर लिखा… भाई लोग माफ कर देना

नादिर ने खुदकुशी से कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्टेटस अपडेट किया। लिखा- कभी भी किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो भाई लोग, माफ कर देना। नादिर ने अपना स्टेटस 7.45 बजे अपडेट किया था।

बहन से कहा- कुछ देर रुको, आईफोन तुम्हारा हो जाएगा

परिजनों ने बताया कि नादिर की इकलौती बहन का नाम खुशबू है। नादिर को हाल ही में परिजनों ने आईफोन दिलाया था। बहन अकसर मोबाइल को मांगा करती थी। नादिर कभी उसे फोन नहीं देता था। फटकार देता था। शनिवार को जब बहन खुशबू ने नादिर से मोबाइल मांगा तो उसने कहा- कुछ देर रुक जाओ, यह मोबाइल तुम्हें हमेशा के लिए दे दूंगा।

सिर पर टोपी लगाए काले कपड़ों में खड़ा मृतक नादिर का बड़ा भाई नाजिम है। जिसने भाई की मौत के लिए एक लड़की और उसके परिजनों को जिम्मेदार बताया है।

सिर पर टोपी लगाए काले कपड़ों में खड़ा मृतक नादिर का बड़ा भाई नाजिम है। जिसने भाई की मौत के लिए एक लड़की और उसके परिजनों को जिम्मेदार बताया है।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी: थाना प्रभारी

कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि नादिर की खुदकुशी मामले में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान भी फिलहाल दर्ज नहीं किए जा सके हैं। मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने किन परिस्थितियों में सुसाइड किया? इसका खुलासा जांच में सामने आएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!