The young man committed suicide by hanging himself. The young man went to sleep and then did not. | परिजन चाय के लिए उठाने पहुंचे तो फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Young Man Committed Suicide By Hanging Himself. The Young Man Went To Sleep And Then Did Not.
ग्वालियर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एंबुलेंस में रखा मृतक युवक देशराज दौहरे का शव
ग्वालियर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के छप्पर वाला पुल की है। घटना का पता उसे वक्त चला परिजनों उसे चाय के लिए कमरे में उठाने पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां पड़ताल के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के छप्पर वाला पुल निवासी 36 वर्षीय देशराज पुत्र दयाराम दौहरे ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उसे वक्त चला जा परिजनों से सुबह चाय के लिए उसे कमरे में जागने पहुंचे तब है फंदे पर लटका हुआ था परिजनों उसे तत्काल फंदे से उतारकर उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाट के बाद में काम कर लिया है, फिलहाल पता नहीं चल सकता है कि किन कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी है।
जांच कर कार्यवाही करने की कही बात
इंदरगंज थाना प्रभारी अजीत सिंह चौहान ने बताया है कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है, सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर भेजा गया था। जहां जांच पड़ताल के बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Source link