On International Day of the Elderly, 14 elders were honored in the Collectorate, the elders along with their family members were present. | जिला पंचायत सीईओ टैगोर बोले- निर्वाचन के महायज्ञ में मतदान अवश्य करें

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shajapur
- On International Day Of The Elderly, 14 Elders Were Honored In The Collectorate, The Elders Along With Their Family Members Were Present.
शाजापुर (उज्जैन)34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के 14 वृद्धजनों का जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पुष्पहार पहनाकर एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष टैगोर ने सभी बुजुर्गों को पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, डीपीसी रजेन्द्र शिप्रे, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना सहित बुजुर्गगण एवं उनके परिजन उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ टैगोर ने सभी बुजुर्गों से कहा कि निर्वाचन के महायज्ञ में मतदान अवश्य करें। साथ ही अपने साथियों एवं परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिन बुजुर्गों को मतदान केन्द्र तक पहुंचने में दिक्कत होगी, उनके लिए घर से ही मतदान कराने की व्यवस्था भी इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर ने कहा कि बुजुर्ग हमारे प्रेरणास्त्रोत है। बुजुर्गों में मतदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह होता है।
अनुविभागीय अधिकारी पांडेय ने कहा कि बुजुर्ग ऊर्जा का भण्डार होते हुए हमारे लिए मार्गदर्शक होते हैं, हमें उनसे शिक्षा प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आज बुजुर्ग हैं, वे अपने समय में बेहतरीन कार्य करते थे। उम्र के इस पड़ाव में हमें उनकी मदद करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर निर्वाचन अधीक्षक सुनील तिवारी ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
14 बुजुर्गों का सम्मान
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सुखदेवलाल भावसार, सरिता वैद्य, बालकृष्ण वर्मा, रामकृष्ण जोशी, हेमलता दुबे, सुरेश व्यास, अब्दुल हकीम खान, मेहमूद अली, नागुलाल यादव, कन्हैयालाल नागर, कैलाश कुशवाह, कृष्ण वल्लभ शर्मा, बाबूलाल शर्मा एवं गोपाल सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय सक्सेना ने किया।


Source link