Dowry murder case registered against husband, father-in-law and brother-in-law | नवविवाहिता ने मायके में सल्फास गटककर दी थी जान,आरोपी हुए फरार

ग्वालियर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर में नवविवाहिता द्वारा सल्फास खाकर सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति ससुर और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला का दर्ज कर लिया है। नवविवाहिता ने पति की अक्षमता व ससुर, देवर द्वारा छेड़छाड़ करने से दुखी होकर सल्फास खाकर अपनी जान दी थी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी में 11 सितम्बर की रात की है। आरोपी पति ससुर व देवर फरार बताए जा रहा है जिनकी पुलिस तलाश में उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह है पूरा मामला
सीएसपी ग्वालियर शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 11 सितम्बर को नवविवाहिता ने मायके में सल्फास की गोली खाकर जान दी थी। मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि मृतका नवविवाहिता थी और कुछ ही माह पहले उसका विवाह जनकगंज निवासी विक्की नामक युवक से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद पता चला कि विक्की अक्षम है और इसके बाद उसके ससुर व देवर ने उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ की थी। जिसकी महिला थाने में एफआईआर हुई थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने पति, ससुर तथा देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं मृतका के मायके पक्ष ने अपने बयानों में बताया था कि शादी के बाद मृतका को ससुर व देवर परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर मृतका मायके में रह रही थी और इसी डिप्रेशन में उसने जहर खाकर जान दी थी।
कमरा साफ करते में की थी छेड़छाड़
पुलिस अफसरों को परिजनों ने बताया कि जब मृतका अपना कमरा साफ कर रही थी तो ससुर व देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की थी। इसके बाद से ही वह डिप्रेशन में थी।
Source link