Home मध्यप्रदेश Jayas can field independent candidate from Nepanagar Assembly | 3 ब्लॉक से...

Jayas can field independent candidate from Nepanagar Assembly | 3 ब्लॉक से 4 संभावित दावेदारों के नाम चयनित, भाजपा कांग्रेस की सूची जारी होने का कर रहे इंतजार

38
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
लाल सिंह और नंदकिशोर धांडे - Dainik Bhaskar

लाल सिंह और नंदकिशोर धांडे

नेपानगर विधानसभा से इस बार जयस भी अपनी ओर से निर्दलीय उम्मीदवार उतार सकता है। पिछले दिनों जयस ने सभी संगठनों की बैठक लेकर इसके संकेत दिए थे। अब 3 ब्लाक धुलकोट, खकनार और नेपानगर से 4 ऐसे नाम चयनित किए गए हैं जिनमें से किसी एक को जयस आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी समाज की ओर से निर्दलीय मैदान में उतार सकता है।

जयस सूत्रों के अनुसार अभी कांग्रेस-भाजपा की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। दरअसल इस बार आदिवासी समाज की ओर से मांग की जा रही है कि पार्टियां किसी आदिवासी उम्मीदवार को ही चुनाव में खड़ा करें। इसलिए कईं बार संगठनों की बैठकें भी की गई है। जिन 4 संभावित दावेदारों के नाम चयनित किए गए हैं उनमें लालसिंग तड़ोले, नंदकिशोर धांडे धुलकोट ब्लॉक, बिलर सिंह जमरा, विजय धारवे नेपानगर ब्लॉक शामिल हैं।

जयस से चयनित सभी दावेदार पढ़े, लिखे

जयस से चयनित सभी दावेदार पढ़े लिखे हैं। एक दावेदार पुलिसकर्मी है जिन्होंने अतिक्रमणकारियों का आत्म समर्पण कराने में भूमिका निभाई थी। जबकि एक दावेदार 12वीं कक्षा, एक दावेदार ने एमएड तो एक ने बीएससी किया है।

जयस से चयनित संभावित दावेदारों की प्रोफाइल

1. बिलर सिंह जमरा

  • शैक्षणिक योग्यता- स्नातक

2001 से 2004 प्रायमरी शिक्षक शेलगांव दरियापुर, 2004 से 2016 तक पुलिस विभाग में रहते हुए झाबुआ, आलीराजपुर, खण्डवा में सेवा दी। 2016 में सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती में चयन होकर जबलपुर और बालाघाट में सेवा दे रहे हैं। हॉक फोर्स में रहते हुए 3 स्टेट में मोस्ट वांटेड 14 लाख इनामी नक्सली को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की। नेपानगर क्षेत्र में हुए वन अतिक्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दो बार घाघरला और पानखेड़ा साईखेड़ा अतिक्रमणकरियों का आत्मसमर्पण करवाया। वन चौकी लूट और नेपानगर थाने पर हमला करने वाले आरोपियों का आत्मसमर्पण कराया।

2. नंदकिशोर धांडे

  • शैक्षणिक योग्यता- एमए राजनीति शास्त्र

ग्राम बिजोरी के प्रतिष्ठित धांडे पटेल परिवार का बेटा होकर ग्राम बिजोरी जिला बुरहानपुर के सभ्य परिवार से हैं। जिला अध्यक्ष राज्य अध्यापक संघ जिला बुरहानपुर विगत 15 सालों से, संरक्षण आदिवासी कोरकू समाज सुधार संघ बुरहानपुर विगत 15 सालों से जिला उपाध्यक्ष, अजाक्स जिला बुरहानपुर विगत 5 वर्षो से सदस्य, बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा और आदिवासी एकता परिषद जिला बुरहानपुर सदस्य, आदिवासी एकता परिषद, समाज में एक्टिव।

3. विजय धारवे पिता बहादर धारवे

  • शैक्षणिक योग्यता- बीएससी

जिले में छात्रों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ना शुरू किया। फर्स्ट ईयर में 2015 में ही बुरहानपुर जिले के आदिवासी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। 2015 से लेकर के 2021 तक आदिवासी छात्रों की स्कूल संबंधी समस्या कॉलेज संबंधी समस्या को लेकर के प्रशासन से लड़ाई लड़ी।

4. लालसिंह बारेला

  • शैक्षणिक योग्यता- 12वीं

सन 2014-15 में जयस जिला उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज के लिए कार्य किया। वर्तमान में वन समिति उताम्बी में सचिव।

बिलर सिंह और विजय धारवे

बिलर सिंह और विजय धारवे

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here