Home मध्यप्रदेश Sanitation workers’ strike continues, no brooms for five days, lots of filth...

Sanitation workers’ strike continues, no brooms for five days, lots of filth | सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी, पांच दिन से नहीं लगी झाड़ू, गंदगी का लगा भरमार

18
0

[ad_1]

कटनी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण पिछले पांच दिनों से शहर कि सड़कों पर झाड़ू नहीं लगी है। जिसके कारण पूरा शहर कचरा घर में तब्दील हो गया है। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है। हर गली, हर मोहल्ले में सड़कों पर कचरा फैला हुआ है। कई स्थानों पर कचरा डंप होने से गदंगी फैल रही है।

आलम यही रहा तो कचरे और गंदगी के कारण शहर में संक्रामक बीमारियां होना भी शुरू हो जाएंगी। स्टेशन रोड, सुभाष चैक, गोलबाजार, सब्जी मंडी से लेकर शहर के सभी बाजार क्षेत्रों में कचरा फैला हुआ है। नगर निगम के पास शहर की सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है।

सिर्फ कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों से कचरे का उठाव कराया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर फैले कचरे की सफाई नहीं हो पा रही है। बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 26 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

जिन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं कि उसमें नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर स्थायी भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को सेवाकाल में रहते हुए मेडिकल के आधार पर स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सफाईदार या योग्यता अनुसार नियुक्ति दिए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

साथ ही नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कामगार के पद से रोस्टर प्रणाली को मुक्त कर नियम में शिथिलिता किए जाने, सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत है, उन्हें पद के नाम साथ सामान पद, सामान वेतन का लाभ दिए जाने, सफाई कर्मचारियों कि सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने, दैनिक वेतन भोगी, संविदा और अंशकालीन सफाई कामगारों को नियमित किए जाने, आदर्श कार्मिक संरचना लागू किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here