Home मध्यप्रदेश Jhansi-Pune Central 13-13 trip special train will run till December | झांसी-पुणे...

Jhansi-Pune Central 13-13 trip special train will run till December | झांसी-पुणे मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, भोपाल स्टेशन पर लेगी हॉल्ट

36
0

[ad_1]

भोपाल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे-वीरांगना के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के बीना, विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी। गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक प्रति बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से दोपहर 12.50 बजे प्रस्थान शाम 5.30 बजे भोपाल पहुंचकर, 5.40 भोपाल से प्रस्थान अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 4.50 बजे भोपाल पहुंच कर 5 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 9.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना,विदिशा, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here