Woman dies due to snake bite | खेत में काम करते समय सांप ने डसा, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

सिवनी34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले रजोला ग्राम में एक महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला किसी कार्य से घर के समीप खेत तरफ गई हुई थी। यहां एक जहरीले सर्प ने महिला को डस दिया।
इसके बाद परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों ने घंसौर पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम का महिला के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मृतक महिला का नाम अनोखी बाई सैयाम पति धर्मदास सैयाम (35) है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश के कई मामले सामने आ रहे। इसको लेकर प्रशासन ने लोगों से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सर्प डसे तो उसे जल्द से जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला चिकित्सालय में ले जाएं। क्योंकि सांप के डसने के बाद उसके उपचार के लिए इंजेक्शन सामुदायिक अस्पतालों में उपलब्ध है।
कई बार देखने में आता है कि लोग झाड़ फूंक में समय बर्बाद कर देते हैं। उसके बाद सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हैं, जिसके कारण जहर शरीर मे फैल जाता है और पीड़ित की मौत हो जाती है।
Source link