Home मध्यप्रदेश Eid Miladunnabi processions passed peacefully | डीजे पर झूमे लोग, भव्य आतिशबाजी,...

Eid Miladunnabi processions passed peacefully | डीजे पर झूमे लोग, भव्य आतिशबाजी, समय पहले समापन; तैनात रहा पुलिस फोर्स

16
0

[ad_1]

खंडवा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शहर के जलेबी चौक पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस का नजारा। - Dainik Bhaskar

शहर के जलेबी चौक पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस का नजारा।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में गुरूवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। इसी खुशी में डीजे के साथ शहर में जुलूस निकाले गए। जुलूस के दौरान डीजे पर युवाओं ने नृत्य किया, वहीं भव्य आतिशबाजी की। सारे जुलूस सुबह 9.30 बजे ईमलीपुरा पर एकत्र हुए, जहां से बड़ाबम, तीन पुलिया, रेलवे स्टेशन रोड, बांबे बाजार, नगर निगम, जलेबी चौक से रिटर्न होकर मेडिकल चौराहे से वापस ईमलीपुरा पहुंचे, जहां जुलूसों का समापन हुआ।

ऐसा पहली बार हुआ जब प्रशासन के निर्धारित समय के पहले ही जुलूसों ने शहर भ्रमण कर लिया। इधर, सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। शहर में साढ़े 500 पुलिसकर्मी समेत 930 सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। जुलूस मार्ग की सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी रखी गई।

पुलिस के उच्च अधिकारी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करते रहे। शहर में यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसलिए चारों ओर से भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। शहर के प्रमुख मार्गों पर गलियों के रास्तों पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई। ईद के जुलूस के बाद दिनभर गणेश विसर्जन और रात में झांकियों का कारवां निकलेगा। इसलिए शुक्रवार सुबह तक शहर में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here