Home मध्यप्रदेश Forest department action in Seoni | बाघ के चार दांत और हड्डीयों...

Forest department action in Seoni | बाघ के चार दांत और हड्डीयों के साथ चार गिरफ्तार, वन विभाग की पूछताछ जारी

18
0

[ad_1]

सिवनी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र रूखड कुरई सामान्य के बीट जामरापानी कक्ष आरएफ 299 ग्राम मोहगांव में पेंच नेशनल पार्क एवं दक्षिण सामान्य वनमंडल की विभागीय टीम ने बाघ के 4 नग दांत, 25 नग हड्डी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे विभागीय टीम पूछताछ कर रही है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी सुदेश महिवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र अधिकारी रूखड (बफर), परिक्षेत्र अधिकारी अरी (बफर) और दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र अधिकारी कुरई (सामान्य) की सयुक्त टीम ने ग्राम मोहगांव में दबिश दी। जहां पर वन अमले ने प्रदीप पुत्र इतरलाल मसराम (30) निवासी ग्राम जामरापानी को मोहगांव के पास से पकड़ा। इसके पास से 4 नग बाघ के दांत (केनाइन) जब्त किए।

वनमंडलाधिकारी ने बताया कि आरोपित के बयान के आधार पर तीन अन्य आरोपी इतरलाल पुत्र बाबूलाल मसराम (56), चिंतामन पुत्र सुखराम कोकेडे (50) और दीपसिंह पुत्र नंदलाल तेकाम (43) सभी निवासी ग्राम जामरापानी को पूछताछ के लिए घटना स्थल बीट जामरापानी कक्ष आरएफ 299 में लाया गया। जिनसे पूछताछ जारी है। आरोपियों की निशानदेही पर घर और जंगल से बाघ की 25 हड्डी जब्त की है। प्रकरण में कुछ अन्य आरोपियों के नाम सामने आने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

​​​​​​​

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here