मध्यप्रदेश

More than 15 grand and attractive tableaux will be displayed in the city, the caravan will run throughout the night, police will be deployed at every nook and corner. | शहर में निकलेगी 15 से अधिक भव्य और आकर्षक झांकियां , रातभर चलेगा कारवां, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रहेगी तैनात

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • More Than 15 Grand And Attractive Tableaux Will Be Displayed In The City, The Caravan Will Run Throughout The Night, Police Will Be Deployed At Every Nook And Corner.

मंदसौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर। अनन्त चतुर्दशी पर्व पर आज गुरुवार को रात 8.30 बजे से आकर्षक एवं नयनाभिराम झांकियों का कारवां शुरू होगा । शहर में 15 से अधिक आकर्षक झांकियां और 8 अखाड़े निकलेंगे, जिन्हें शहर सहित आसपास से आने वाले श्रद्धालु रातभर निहारेंगे। बुधवार रात प्रशासन और आयोजनकर्ताओं के बीच हुई बैठक में तैयारियों का रोडमेप सांझा किया गया।

जानकारी के अनुसार आज रात्रि 8.30 बजे श्री द्विमुखी चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर परम्परानुसार कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा पूजा अर्चना किए जाने के बाद 15 झांकियां व 8 अखाड़ों का चल समारोह शुरू होगा।

अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर, राधेश्याम शर्मा एंड पार्टनर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, सकल वाल्मीकि समाज नगर पालिका, राम गणेश उत्सव समिति राम टेकरी, शनिदेव विकास समिति खानपुरा, देहली गेट गणेश उत्सव समिति , संयुक्त माली समाज, कृष्ण गणेश उत्सव समिति नयापुरा, गणेश नवयुवक मंडल मुल्तानपुरा, विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा, सीताराम ग्रुप कुमावत समाज नरसिंहपुरा, त्रिनेत्र ग्रुप आदि झांकियां सम्मिलित रहेगी।

रातभर चलेगी झांकियां और अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब

चल समारोह महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टैण्ड, घण्टाघर होता हुआ श्री पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगा। रात्रि में 3 बजे तक सभी झांकियां महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड से चलकर बीपीएल चौराहे को पार करेगी तथा 3 बजे से सुबह तक बीपीएल चौराहे से घण्टाघर तक नयनाभिराम झांकियों का कारवां रहेगा। जिसमें विभिन्न अखाड़ों के पहलवान हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह के दौरान पूरे मार्ग व चिह्नित स्थानों पर झांकियां खड़ी रहेगी जो अपने निर्धारित समय पर ही आगे बढ़ेगी। झांकियों के संचालक व्यवस्था को सुचारु चलाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा विद्युत मण्डल झांकियों की विद्युत सज्जा को जगमगाने के लिए विद्युत पॉइंट विभिन्न खम्बों पर लगाऐंगे तथा चल समारोह मार्ग में आने वाली विद्युत लाइनों के रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक झांकी के साथ विद्युत मण्डल के दो-दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। नगरपालिका मार्ग की सड़कों से आवारा पशु को सड़क से हटाने का काम करेगी। पूरे मार्ग पर पुलिस प्रशासन पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं करेगा।

मनचलों पर रहेगी निगाह, एम्बुलेंस, फायर फाइटर की तैनाती

मनचलों पर सख्ती के साथ लगाम लगाने के लिए पुलिस ने खास व्यवस्था की है हर जगह सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, वही सीसीटीवी कैमरे से भी हर स्थिति पर नजर रहेगी। इसके साथ ही आपात स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था बस स्टैंड, शहर कोतवाली, जिला चिकित्सालय पर रहेगी, फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम तथा शहर कोतवाली पर तैनात रहेगी। चल समारोह के दौरान पेयजल की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा विभिन्न स्थानों पर की जाएगी।

नगर के के कई सामाजिक संगठन भी अल्पाहार व पेयजल की व्यवस्था करेंगे। वॉच टॉवर बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बस स्टेण्ड, घण्टाघर, तथा मण्डीगेट पर स्थापित किए जाएंगे, जहां पुलिस जवान बैठकर चल समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखेंगे जिन पर माइक टार्च तथा विद्युत व साउंड व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ प्रत्येक झांकी के साथ पदस्थ होने वाले पुलिस बल की सूची भी झांकी संचालकों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

यहां होगा प्रतिमाओं के विसर्जन

यहां होगा प्रतिमाओं के विसर्जन


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!