[ad_1]
चरणप्रीत सिंह खनूजा.इंदौर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर में सिख युवक के साथ हुई घटना से इंदौर सिख समाज में रोष व्याप्त है। घटना को लेकर सिख समाजजन कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
बुधवार को सिख समाज की मप्र की सर्वोच्च संस्था श्री गुरु सिंघ सभा, इंदौर के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित होकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। समाज के कई लोग हाथों में बुलडोजर बाबा इंसाफ करो दोषियों पर सख्त कार्रवाई करो…बुलडोजर बाबा न्याय का बुलडोजर चलाओ…की तख्तियां लिए थे। गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष स.मनजीत सिंह भाटिया की अध्यक्षता में पहुंचे सिख समाजजन ने सिख युवक के लिए न्याय की अपील की।

हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे समाजजन।

समाज के युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल।
अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि कानपुर में एक सिख युवक स.अमोलदीप सिंह भाटिया के साथ बीजेपी की महिला पार्षद पति तथा उनके साथियों ने अमोलदीप की गाड़ी के कांच तोड़कर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की। इससे सिख युवक की एक आंख बाहर आ गई, वहीं दूसरी आंख की रोशनी चली गई। एयर लिफ्ट कर उसे दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में ले जाया गया। ऐसी दुखद घटना से सिख समाजजन में रोष व्याप्त है। समाजजन ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया।

कमिश्नर ऑफिस पर बड़ी संख्या में पहुंचे समाजजन।

कमिश्नर ऑफिस में ज्ञापन पढ़ते हुए।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
ज्ञापन के माध्यम से यूपी के सीएम से निवेदन किया है कि वे घटना को गंभीरता से ले और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराए और घटना में लिप्त दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। अध्यक्ष मनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि मामले में कानपुर पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि उन पर प्राण घातक हमले की धाराओं में केस दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।

कमिश्नर ऑफिस पर समाजजन ने इस तरफ जताया रोष।
[ad_2]
Source link



