[ad_1]
रायसेन34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन में पेंशनर एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को संपन्न हुए। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की गई। इस चुनाव में हनुमान प्रसाद शर्मा 82 वोटों से विजयी घोषित हुए है, उन्हें 156 पेंशनरों का समर्थन मिला। जबकि उनके प्रतिद्धंदी यूपीनएन सक्सेना को सिर्फ 74 वोट से ही संतोष करना पड़ा। वे पिछले कई सालों से पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे।
वन परिसर में पेंशनर एसोसिएशन के चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरबीएल श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी जीएन शर्मा और विजय राजपूत ने संपन्न कराए। सुबह से शाम तक करीब 232 पेंशनरों ने मतदान किया। इसके बाद हुई मत गणना में हनुमान प्रसाद शर्मा को 156 वोट और यूपीएन सक्सेना को 74 वोट मिले। इस तरह हनुमान प्रसाद शर्मा 82 मतों से जीत दर्ज कराई। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ शहर में जुलूस भी निकाला गया।
एक खुली जीप में पेशनर एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा अपने समर्थकों के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए निकले। जबकि जुलूस में पेंशन पैदल चल रहे थे। बता दें, हनुमान प्रसाद शर्मा पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हैं।




[ad_2]
Source link



