[ad_1]
नरसिंहपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में जबलपुर – भोपाल सड़क मार्ग पर रविवार को बालाघाट से सड़क मार्ग से पटवारियों के आंदोलन में शामिल होने भोपाल जा रही पटवारियाें की कार के सामने अचानक बाइक आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनिंयत्रित होकर पलट गई। कार में सवार चार पटवारियों को मामूली चोट आई है।
चारों घायलों को 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में उपचार के लिए लाया गया। घायलों में दिलीप कुमार (32), अजीत तिवारी (34), हितेंद्र मसकुले (42) शामिल हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
[ad_2]
Source link



