Sun and shade in Ashoknagar since morning | दोपहर के समय बढ़ने लगी उमस भरी गर्मी

अशोकनगर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर जिले में मौसम विभाग में 26 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है लेकिन इस समय जिले भर में कहीं भी बरसात नहीं हुई है। शनिवार की सुबह के समय से धूप-छांव जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं, दोपहर के समय गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है।
वर्तमान समय में दिन का पर 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है तो वहीं रात का पर भी 22 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जा रहा है।
जिले में अब तक 569 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है हालांकि इस बार सामान्य बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। जबकि बीते वर्ष आज दिनांक तक 1200 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी थी जो सामान्य से भी काफी ऊपर पहुंच गई थी।
सामान्य बारिश का कोटा 882 मिलीमीटर है। मौसम विभाग के द्वारा 23 सितंबर से लेकर 26 तक जिले में बारिश के अनुमान जाते थे परंतु इस बार मौसम विभाग द्वारा जो बारिश का अनुमान जताया है उस समय से अब तक बरसात नहीं हुई है। अभी भी तीन दिन शेष हैं।
Source link