Home मध्यप्रदेश Vacancy for 442 posts including manager in SBI | DRDO में 204,...

Vacancy for 442 posts including manager in SBI | DRDO में 204, CPCB में 74 पद खाली; 10वीं पास के लिए भारतीय सेना में मौका

13
0

[ad_1]

भोपाल37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत मैनेजर के 439 और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 3 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 6 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 24 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी: सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 36 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस: भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होता है। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।

मैनेजर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन, स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन

SJVN में इंजीनियर समेत 308 पदों पर वैकेंसी

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVN) में फील्ड ऑफिसर, फील्ड इंजीनियर, जूनियर फील्ड इंजीनियर समेत 308 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट sjvn.nic.in पर जाकर 9 अक्टूबर 2023 ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, सीए, आईसीडब्ल्यूए, एम.कॉम जरूरी है।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी: पद के मुताबिक अलग-अलग होगी। जैसे- जूनियर फील्ड इंजीनियर पद पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 45,000 रुपए वेतन मिलेगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम
  • ग्रुप डिस्कशन
  • पर्सनल इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट sjvnindia.com पर जाएं।
  • इंजीनियर और अधिकारी की भर्ती पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन चुनें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • पर्सनल और क्वालिफिकेशन डिटेल्स दर्ज करके फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

DRDO में साइंटिस्ट-B के 204 पदों पर भर्तियां

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने साइंटिस्ट-B के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत DRDO, DST, ADA और CME डिपार्टमेंट्स में कुल 204 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक कैंडिडेट्स 29 सितंबर 2023 तक DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख पहले 31 अगस्त तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में फर्स्ट क्लास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए।

आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी: सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 56 हजार 100 रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू की डेट और जगह की जानकारी कॉल लेटर के जरिए दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Advertisement No. 145 देखें।
  • नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 74 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी​​​​​

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों में एनसीएपी कंसल्टेंट ए, बी और सी के 74 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड यह भर्ती संविदा के आधार पर करेगा जो शुरुआत में एक साल के लिए होगी। इसे सीपीसीबी की जरूरत और उम्मीदवारों की कार्य-क्षमता प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 31 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा: तीनों ही कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल तय की गई है।

सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को 60 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।
  • आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक, ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक, ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में जॉब्स

भारतीय सेना में धोबी, कुक, माली, मजदूर, एमटीएस (मैसेंजर) के 24 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 8 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी के जरिए इंडियन आर्मी के दक्षिणी कमान के लिए भर्ती की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवारों को संबंधित पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे। स्किल टेस्ट में वहीं उम्मीदवार शामिल होंगे, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 साल और एससी व एसटी को 5 साल की छूट भी दी गई है।

सैलरी: इंडियन आर्मी में मल्टी टास्किंग स्टाफ की सैलरी सालाना 4.2 लाख तक (Level 1, Rs 18000/-) होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट hqscrecruitment.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें।
  • एमटीएस भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाई करें।

भर्ती नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड लिंक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here