Home मध्यप्रदेश Direct benefit to people of 20 wards, traffic on Parkota road will...

Direct benefit to people of 20 wards, traffic on Parkota road will reduce by 60% | 20 वार्ड के लोगों को सीधा फायदा, परकोटा मार्ग का ट्रैफिक 60% घटेगा

19
0

[ad_1]

सागर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फोटो : हर्ष सरवैया - Dainik Bhaskar

फोटो : हर्ष सरवैया

27 माह से चल रहा झील में एलिवेटेड कॉरिडोर का काम पूरा हाे गया है। यहां से आवागमन शुरू हाेने के लिए अब सिर्फ उद्घाटन की औपचारिकता ही बाकी है। अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है, ऐसे में इसका उद्घाटन कभी भी किया जा सकता है।

इसके बनने से 20 वार्ड के लाेगाें काे सीधा फायदा होगा। विशेषकर उन्हें जिन्हें जिला अस्पताल, गोपालगंज, सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट या फिर बड़ा बाजार क्षेत्र तरफ नियमित रूप से आना-जाना रहता है। अभी उन्हें काेतवाली से तीन बत्ती हाेते हुए परकाेटा के संकरे मार्ग में कई बार जाम में फंसने की समस्या रहती है।

कॉरिडोर से आवागमन शुरू होने से 20 वार्ड के लाेग आसानी से शहर के एक तरफ से दूसरी तरफ जा सकेंगे। अन्य शहरवासियों को भी इस मार्ग से आने-जाने से परकोटा वन-वे के जाम से राहत मिलेगी। दावा किया जा रहा है कि एलिवेटेड काॅरिडाेर से आवागमन शुरू हाेने से तीन बत्ती-परकाेटा मार्ग का ट्रैफिक 60% दवाब कम होगा। यानी परकोटा सड़क पर होने वाले यातायात जाम से छुटकारा मिलेगा। यातायात सुगम होगा। झील में चकराघाट से दीनदयाल चौक तक बना एलिवेटेड काॅरिडाेर 1200 मीटर लंबा है।

इन वार्ड के लाेगाें काे सीधा फायदा : गांधी चाैक, रविशंकर, नरयावली नाका, माेहननगर, राजीवनगर, विवेकानंद, संत कबीर, सूबेदार, चकराघाट, बरिया घाट, लक्ष्मीपुरा, पुरव्याऊ, केशवगंज, गाेपालगंज, वृंदावन, सिविल लाइन, इंदिरा नगर, डाॅ. हरीसिंह गाैर नगर वार्ड, कटरा, रामपुरा। इसके साथ ही अन्य वार्ड के लाेग भी यहां से सीधे अा-जा सकेंगे।

रोटरी अधूरी, सड़कों से जुड़ना भी शेष

एलिवेटेड कॉरिडोर से तिली, बस स्टैंड, गोपालगंज और संगीत महाविद्यालय की ओर आने-जाने के लिए लोग घूमकर आ-जा सकेंगे। हालांकि अभी यहां दीनदयाल प्रतिमा स्थल की राेटरी पूरी तरह से नहीं बन सकी है। उसके चाराें ओर जाे अलग-अलग मार्ग की सड़कें हैं, उन्हें भी अच्छे से नहीं जाेड़ा गया है।

इन सभी सड़कों पर लेफ्ट टर्न भी बनने हैं। एलिवेटेड कॉरिडोर की चौड़ाई 14 मीटर है। जबकि उससे जुड़ने वाली जो सड़कें हैं उनकी चौड़ाई 10 से 20 मीटर तक की है। ऐसे में यहां भी हैवी ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। तिली और बस स्टैंड मार्ग 20 मीटर चौंड़ा है।

कॉरिडोर से आने-जाने वाले काेतवाली पर आमने सामने होंगे तो लगेगा जाम

काॅरिडाेर के बन जाने से परकाेटा मार्ग का ट्रैफिक का दवाब तो कम हो जाएगा लेकिन कोतवाली-माेतीनगर मार्ग जाे अभी वन-वे है, वहां से चारपहिया वाहनाें का आना-जाना यदि दाेनाें तरफ से शुरू किया तो वहां जाम के हालात बनेंगे। कोतवाली के सामने से एक ही समय में जब चारपहिया वाहन एलिवेटेड कॉरिडोर से आते-जाते आमने-सामने हाेंगे ताे यहां जाम जैसी स्थिति बनेगी। क्याेंकि इसी समय बड़ा बाजार, तीन बत्ती और झील तीनाें तरफ से वाहन आएंगे। इसी तरह सराफा होते हुए रामबाग तक मार्ग में जगह-जगह जाम लगेगा। ऐसे में इसका हल निकाला जाना भी अभी शेष है।

लोगों का समय-ईधन बचेगा, चार पहिया वाहनाें का हल निकालेंगे

विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि कॉरिडोर पूरी तरह से तैयार है। इसका उद्घाटन जल्द होगा। इससे कई मार्गों के जाम की समस्या हल होगी। आवागमन में लोगों का समय, ईधन बचेगा। बड़ा बाजार-काेतवाली मार्ग पर चारपहिया वाहनाें के कारण जाम की स्थिति न बने इसका हल भी निकाला जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here