[ad_1]
बड़वानी44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनंत चर्तुदशी से पहले कोतवाली पुलिस थाने में शनिवार शाम 7 बजे बैठक की। इसमें एसडीएम शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस-प्रशासन ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बताया कि सभी लोग अनंत चर्तुदशी को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रता के साथ मनाए। कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत ना करे जिससे उनके विरूद्ध किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाये। पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण रूप से सहयोग कर, शांतिपूर्ण तरीके से झांकी के समारोह निकाले।
बैठक में हुए यह निर्णय
1. नर्मदा के बढ़े हुए जलस्तर के मद्देनजर कोई भी व्यक्ति गणेश विसर्जन नर्मदा नदी पर जाकर नहीं करेगा। नर्मदा नदी पर गणेश विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित है।
2. गणेश विसर्जन नगर पालिका द्वारा बनाए गए निर्धारित स्थल फिल्टर प्लांट पर ही किया जाएगा।
3. अनंत चर्तुदर्शी पर्व पर निकलने वाली झांकियों के दल के सदस्य झांकी को संचालित करने वाले वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल नंबर थाने पर आकर दर्ज कराएंगे।
4. शहर के महालक्ष्मी गेस्ट हाउस एवं झण्डा चौक में अलग-अलग चौराहों से झांकी आती है। इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। अतः दो अलग-अलग चौराहों से आने वाली झांकियों के लिए यह व्यवस्था की गई है कि एक झांकी एक चौराहे से आएगी, उसके बाद दूसरी झांकी दूसरे चौराहे से आएगी। एक-एक करके क्रमानुसार झांकी निकाली जाएगी।
5. झांकी के दौरान बजने वाले डीजे सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अनुसार ही बजाए जाएंगे। डीजे पर सिर्फ धार्मिक गाने ही बजाये जायेंगे। किसी भी प्रकार के अश्लील एवं भड़काउ गाने नहीं बजाए।
6. निकलने वाली झांकियों पर किसी भी व्यक्ति का ऊपर चढ़ना मना है। क्योंकि ऐसा करने से अनजाने में किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना हो सकती है।

[ad_2]
Source link



