[ad_1]
आगर मालवा37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर शनिवार को सर्व गुर्जर समाज ने बैंड बाजे के साथ देवनारायण भगवान का विशाल चल समारोह निकाला। इस चल समारोह में बड़ी संख्या में सर्व गुर्जर समाज के लोग और रहवासी सहित झाकियां भी शामिल हुई। चल समारोह की शुरुआत आगर सारंगपुर मार्ग पर स्थित गांधी उपवन से की गई।
युवाओं ने अखाड़े में करतब और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वहीं युवतियों ने आकर्षक गरबा नृत्य किया। इसके बाद चल समारोह छावनी नाका चौराहा, छावनी झंडा चौक, नाना बाजार, माधवगंज सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शाम को आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचा।

यहां गुर्जर समाज ने भगवान देव नारायण की महाआरती की। इसके बाद प्रसादी वितरण कर चल समारोह का समापन किया। बता दें कि गुर्जर समाज प्रतिवर्ष देव छठ पर देवनारायण मंदिरों में पूजा-अर्चना करता है, उसके बाद जिला मुख्यालय पर चल समारोह निकाला जाता है। इसमें बड़ी संख्या में आगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गुर्जर समाज के लोग शामिल होते हैं।
[ad_2]
Source link

