Chances of intermittent showers today | आज रुक-रुककर बौछारें पड़ने के आसार

सागर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
मौसम फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा। दिन में तेज धूप और आसमान में बादलों की मौजूदगी के साथ रुक-रुककर बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार अगले 12 घंटे बारिश की संभावना बनी हुई है। सागर संभाग में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। सागर में अगस्त में कम बारिश के बाद इस बार सितंबर में भी बारिश का इस महीने का औसत भी पूरा नहीं हुआ है। सितंबर का औसत पूरा करने के लिए अभी 52 मिलीमीटर पानी की जरूरत है। बारिश थमने के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है। दिन का तापमान दो दिन से 32 डिग्री के आसपास टिका हुआ है।
शुक्रवार को दिन का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। यह गुरुवार को 32.2 डिग्री पर था। रात का तापमान भी बढ़ रहा है। रात का तापमान 23.4 िडग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। दिन में तीखी धूप और उमस के कारण लोग परेशान रहे। लोगों का कहना है कि दोपहर में गर्मियों के दिन से अधिक धूप में चुभन महसूस हो रही है। ज्यादा देर धूप में रहना पड़े तो बेचैनी महसूस होती है। सिविल लाइन निवासी रीतेश ने बताया कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि फिर से कूलर चलाना पड़ रहा है। मकरोनिया निवासी राखी जैन का कहना है कि बार-बार बदल रहे मौसम के कारण बीमारियां फैल रही हैं। उनके दोनों बच्चे सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित हैं।
Source link