Home मध्यप्रदेश Lightning fell on a 2 storey house | मकान पर आईं दरारें,...

Lightning fell on a 2 storey house | मकान पर आईं दरारें, बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी फटा

39
0

[ad_1]

शिवपुरी35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी में आज शुक्रवार शाम 4 बजे पोहरी बस स्टैंड के पास फारेस्ट कर्मचारी के दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना से उसके मकान में दरारें आ गई। इसके अलावा बिजली के उपकरण खराब हो गए।

मकान के मालिक महेश रावत ने बताया कि मेरा मकान पहरी बस स्टैंड के पास नवजीवन अस्पताल के पीछे स्थित है। आज दोपहर 3:00 बजे एकाएक मौसम खराब हो गया था इसके बाद 3:30 बजे से तेज बारिश होने लगी थी। इसी दौरान करीब 4:00 बजे मेरे घर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय घर में महिला बच्चे सहित करीब 15 से 20 सदस्य मौजूद थे।

फॉरेस्ट कर्मचारी महेश रावत ने बताया कि मेरा मकान दो मंजिला है। आकाशीय बिजली गिरने से दूसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हुई है। बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गई। घर में सभी बिजली के उपकरण – पंखा, कूलर, टीवी खराब हो गए हैं।

बिजली का ट्रांसफार्मर भी हुआ क्षतिग्रस्त

गनीमत रही कि जिस वक्त आकाशीय बिजली गिरी, उस वक्त घर के सभी सदस्य घर के निचले हिस्से में थे। जिससे सभी लोग सुरक्षित है। अगर यह आकाशीय बिजली किसी एक मंजिला मकान पर गिरती तो जनहानि भी हो सकती थी।

बता दें कि महेश रावत के घर के पास लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी आकाशीय बिजली गिरने से फट गया। इसके चलते कई घंटे तक क्षेत्र की बिजली गुल रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here