Home मध्यप्रदेश G-20 Infrastructure Group meeting in Khajuraho | दो दिवसीय वर्किंग ग्रुप की...

G-20 Infrastructure Group meeting in Khajuraho | दो दिवसीय वर्किंग ग्रुप की बैठक का पहला सेशन शुरू

35
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खजुराहो में जी-20 समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल की चौथी इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यकारी समूह की बैठक 21 व 22 सितम्बर है। जनसंपर्क से मिली ताजा जानकारी के अनुसार होटल में अभी दो दिवसीय वर्किंग ग्रुप की बैठक का पहला सेशन शुरू हो गया है।

इस बैठक में शामिल होने के लिए समूह देशों के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शाम 7.30 बजे खजुराहो विमानतल पहुंच गए थे। विमानतल पहुंचने पर डेलीगेट्स का तिलक लगाकर और माला पहनाकर भारतीय पारंपरिक शैली से भव्य स्वागत किया गया।

बुंदेली नर्तक कलाकारों के दल ने बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। डेलीगेट्स ने मनमोहक नृत्य का लुत्फ उठाया और ताली बजाकर कलाकारों की हौसला अफजाई की। जी- 20 समूह देशों के डेलीगेट्स योगा सत्र में भी शामिल होंगे और मैत्री क्रिकेट मैच भी खेलेंगे। इसके अलावा रनेह फॉल और खजुराहो के पश्चिम मंदिर समूह का भ्रमण भी करेंगे।

देखें डेलीगेट्स के स्वागत की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here