Home मध्यप्रदेश Crocodile entered residential area at night | कई घंटे वार्ड में रहा...

Crocodile entered residential area at night | कई घंटे वार्ड में रहा दहशत का माहौल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

32
0

[ad_1]

अशोकनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुंगावली के रिहायशी इलाके में रात के समय 6 से 7 फीट लंबा मगरमच्छ घूमने से रहवासियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और काफी लंबे समय तक वार्डवासी दहशत में रहे। मगरमच्छ गली में लगातार आगे की ओर बढ़ता जा रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल ही वन विभाग को सूचना दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे बेतवा नदी में छोड़ दिया है।

यह मगरमच्छ वार्ड नंबर 11 के अथाई मोहल्ला में घुसा था। आधी रात के समय कुछ लोगों की अचानक से मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो वह चौंक गए। इसके बाद उन्होंने मोहल्ले के अन्य लोगों को बताया, लेकिन मगरमच्छ तब तक उनकी आंखों के सामने से दूसरी जगह जा चुका था।

जिसके बाद लोगों ने वन विभाग नगर परिषद के कर्मचारियों को सूचना दी। काफी समय तक वार्डवास मगरमच्छ की तलाश करते रहे। इसी दौरान देखा कि वह एक गली में घूम रहा है जिसके बाद काफी देर तक मोहल्ले के लोग उसके उसपर नजर बनाए बैठे रहे।

सुबह होने से पहले स्थानीय पुलिस के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस के सहयोग से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम के द्वारा जैसे ही लकड़ी के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर उसके गले में डाला गया तो वह आक्रामक हो गया बमश्किल उसे फंदे में फंसाया गया।

इसके बाद उसे यहां से ले जाकर कुछ दूर बेतवा नदी में छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है कि वहां से कुछ दूर-दूर गुजरिया तालाब है जिसमें कई बार मगरमच्छ का मूवमेंट देखा गया था। संभवता उसे ओर से ही मोहल्ले में मगरमच्छ के आने की आशंका है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here