Home मध्यप्रदेश Khelo MP Youth Games trials will be held in Betul | 23...

Khelo MP Youth Games trials will be held in Betul | 23 सितंबर से 10 विकासखंडों पर होंगे, जानिए कौन से खेल है शामिल, कैसे करेंगे आवेदन

37
0

[ad_1]

बैतूल19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल खेलों की तर्ज पर जिला स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 23 सितम्बर को जिले के दस ब्लाकों में इसके लिए ट्रायल किए जाएंगे। बैतूल में पांच स्थानों पर इसके ट्रायल होंगे।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि इन खेलों के ट्रायल बैतूल के 10 विकासखंड में एक साथ 23 सितंबर 2023 को आयोजित किए गए है। इनमें बॉस्केट बॉल, फुटबॉल, हॉकी, व्हालीवॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कब्बड्डी, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, शतरंज एवं योगासन के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। 23 सितंबर को आयोजित ट्रॉयल में चयनित खिलाड़ी 24 सितंबर को सीधे जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ अपने परिचय स्वरूप आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म तिथि अंकित सूची की छायाप्रति लाना होगा। जिला स्तर पर आयोजन स्थल मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम पुलिस ग्राउंउ, नगर पालिका अधीनस्थ बैडमिंटन कोर्ट, स्वीमिंग पुल में प्रात: 9 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें विकासखंडों से चयनित खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होना अपेक्षित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here