Dengue and malaria patients increased in Seoni | 36 पर पहुंचा डेंगू पीड़ितों का आंकड़ा, दो साल पहले 116 और पिछले साल मिले थे 31 मरीज

सिवनी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले में डेंगू का डंक पैर पसार रहा है। जिसके कारण अब तक डेंगू के 36 मामले सामने आ चुके है। वहीं मच्छर जनित मलेरिया के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं। मलेरिया विभाग के अधिकारियों के मुताबिद मलेरिया के एक सौ से ज्यादा मरीज मिल चुके है।
विभाग की ओर से डेंगू मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव के साथ लार्वा विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिवनी में वर्ष 2021 में डेंगू बीमारी के 116 मरीज मिले थे। इस वर्ष भी डेंगू के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं।पिछले साल डेंगू के कुल 31 मामले सामने आए थे। जबकि इस साल अब तक 36 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी ने बताया है कि जिले में पड़ोसी जिलों व महानगरों से यदि कोई डेंगू व मलेरिया से संक्रमित मरीज आता है।
तो अन्य लोगों को भी बीमारी का खतरा है। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों को समझाइश दी जा रही है। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को यदि बुखार व बदन दर्द हो तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने के लिए कहा जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी ने यह भी बताया कि बताया है कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है। यह मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है। यह स्थिर पानी जैसे कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें कई दिनों से पानी बदला न गया हो या अन्य कोई जगह जहां पानी जमा हुआ हो, वहां डेंगू के मच्छर पनपते हैं।
इसलिए घरों में उपयोग किए जाने वाले कूलर, टंकी या अन्य बर्तन आदि को जहां पानी जमा होता हो, उसे सप्ताह में एक दिन पूरा बदलना चाहिए। वहीं डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जा रही है। और बताया जा रहा है कि तेज बुखार, बदन, सर व जोड़ों में दर्द, जी मचलाना व उल्टी होना, आंख के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक, मसूढ़ों से रक्तस्त्राव, काला मल का आना आदि डेंगू के लक्षण हैं।
डेंगू से बचाव के लिए घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें व घर के आसपास गंदगी जमा न होने दें, टायर व पुराने बर्तन, फूलदान व अन्य समानों में पानी जमा न होने दें और जमा पानी व गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें। जिले में छह सालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिसमें 2018 – 03, 2019 – 02, 2020 – 04, 2021 – 116, 2022 – 31, 2023 – 36 (अब तक) मरीज हैं।


Source link