[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Children’s Fees Should Be Paid Lakhs Of Rupees, The Bank Is Talking About Giving 5 Thousand Rupees Every Month: Villager Complains To The Collector Of Co operative Bank
शिवपुरी42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में एक ग्रामीण ने सहकारिता बैंक से अपने जमा पैसों को निकलवाने के लिए कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीण का कहना है कि उसे बच्चों की मोटी फीस भरनी है अगर फीस भरने में नाकामयाब रहा तो बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा।
बदरवास तहसील के चकरामपुर गांव के रहने वाले राजाराम रघुवंशी ने बताया कि उसकी पत्नी सुलोचना रघुवंशी, बेटा ऋतिक रघुवंशी और सूर्यांश रघुवंशी के नाम जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक खतौरा में 8-8 लाख रुपए की तीन एफडी जमा है जो पिछले तीन वर्षों से लगातार रिन्यू हो रही है।
मेरी बेटी एमबीए की तैयारी कर रही है और दो बेटे आईआईटी और पीएसी की तैयारी कर रहे हैं उनकी फीस भरने के लिए 20 लख रुपए की आवश्यकता है। इसके लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए की केसीसी भी मुझे भरनी है। लेकिन बैंक मुझे पैसे देने को तैयार नहीं है ऐसी स्थिति में अगर बच्चों की फीस नहीं भरी गई तो उनके भविष्य पर इसका बुरा असर पड़ेगा साथ ही मुझे भी उधर पैसा चुकता ना कर पाने के चलते नीचा देखना पड़ रहा है।
इसके बावजूद बैंक जमा राशि देने को तैयार नहीं है तीन एफडी में से एक एफडी मेरे द्वारा तुडवा गई लेकिन बैंक प्रति माह 5 हजार रुपए मात्र देने की बात कर रहा है ऐसे में मुझे मानसिक कष्ट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। आज इसी के चलते मैंने जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है लेकिन छुट्टी होने के चलते मुझे आज कलेक्टर नहीं मिले मैं फिरसे अगले मंगलवार को अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंचूंगा।
[ad_2]
Source link



