Collector Dinesh Jain organized this public hearing in the meeting room of Neemuch Collectorate office. Listened to the problems of the villagers of 5 Gram Panchayats. | कलेक्टर दिनेश जैन ने 5 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- Collector Dinesh Jain Organized This Public Hearing In The Meeting Room Of Neemuch Collectorate Office. Listened To The Problems Of The Villagers Of 5 Gram Panchayats.
नीमच35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को नीमच कलेक्टर कार्यालय स्थित सभा कक्ष में कलेक्टर दिनेश जैन ने ई जनसुनवाई का आयोजन किया। इसमें जावद जनपद पंचायत क्षेत्र की 5 पंचायतों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें कलेक्टर को सुनाई। ई-जनसुनवाई मे ग्राम पंचायत मोरवन, निलिया, कुंडला, जनकपुर, दड़ौली के ग्रामीण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर से रुबरू हुए।
ई जनसुनवाई में गांव मोरवन में विद्युत की समस्या एवं आंगनवाड़ी भवन के लिए स्वीकृत राशि रिटर्न हो जाने की बात कही। वहीं जनकपुर के ग्रामीणों ने नई गोशाला पानी और विद्युत की समस्या होने की समस्या बताई। जनकपुर में ही मांगलिक भवन, मतदान केंद्र पर बारिश में छत से पानी टपकने की समस्या से अवगत करवाया। गांव दड़ौली में भू स्वमित के पट्टे नहीं मिले हैं। गांव कनियाखेड़ी में आंगनवाड़ी और स्कूल की बाउंड्री वाल स्वीकृत तो हुई पर वनविभाग के द्वारा जगह नहीं मिलने से राशि रिटर्न हो बताया गया।
इसी तरह गांव लक्ष्मीपुरा ने मिनी आंगनवाड़ी निर्माण एवं माध्यमिक विद्यालय के किचन शेड की मरम्मत की मांग की गई। विद्यालय के मैदान में जल भराव की समस्या से भी अवगत करवाया गया। वहीं, कलेक्टर दिनेश जैन ने भी ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने का भरोसा देते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। ई जनसुनवाई में जिले के आला अधिकारी व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




Source link