Home मध्यप्रदेश Accident happened at Seena Ghati in Betul | डंपर से टकराई यात्री...

Accident happened at Seena Ghati in Betul | डंपर से टकराई यात्री बस, 15 पेसेंजर घायल, मवेशियों को बचाने में हुई टक्कर

37
0

[ad_1]

बैतूल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल से भोपाल जा रही यात्री बस की आज सुबह रेत से भरे डंपर से टक्कर हो गई। जिसमें 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में हुआ। हालांकि इस टक्कर में तीन मवेशियों की भी मौत हुई है।

घटना सोनाघाटी पर हुई। लक्ष्मी नारायण कम्पनी की यात्री बस आठनेर से भोपाल जा रही थी और डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनाघाटी के पास हुए इस हादसे में सड़क पर बैठें मवेशियों को बचाने के कारण तेज गति से आ रहा डंपर का चालक नियंत्रण खो बैठा और भोपाल जारी बस से टकरा गया।

इस हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यात्रियों में तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं। कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें की बैतूल से भोपाल के लिए निकलने वाली निजी बस बैतूल से भोपाल की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में तय करती है। इसलिए इस बस की रफ्तार भी बहुत तेज होती है। इस हादसे में बस और डंपर के चालको को ज्यादा चोट आई है। बताया जा रहा है की सड़क पर यहां कई दर्जन मवेशी बैठे थे।उन्हे बचाने के चक्कर में ही यह हादसा हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here