[ad_1]
अशोकनगर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में बीते कुछ दिनों तक हल्की-हल्की बारिश होती रही, लेकिन सोमवार की सुबह के समय से मौसम में तेजी से बदलाव हो गया है सुबह से ही तेज धूप निकली है, हालांकि कहीं-कहीं हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं।
बारिश होने की वजह से दिन रात के पारे में भी तेजी से गिरावट हुई थी जिसके कारण मौसम भी काफी ठंडा हो चुका था, लेकिन एक बार फिर से मौसम के बदलाव होते ही, पारे में उछाल आने के आसार हैं। वहीं, मौसम पूर्वानुमान दो-तीन दिन तक इसी तरह से मौसम रहने के आसार रखेंगे। 21 सितंबर से एक बार फिर से बारिश होने के आसार हैं।
जिले में अब तक बारिश का औसतन कोटा 554.75 मिलीमीटर दर्ज हो पाया है। हालांकि इस बार चारों ब्लॉकों में सबसे अधिक बरसात चंदेरी में 702 मिमी हुई लेकिन यह भी सामान्य बारिश का कोटा को नहीं छुपाई है। जबकि सबसे कम अशोकनगर में 444 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
बंगाल की खाड़ी से उठे स्ट्रॉन्ग सिस्टम से जिले में लोगों को बारिश की उम्मीद थी, लेकिन इस सिस्टम से एमपी के कई जिलों में भले ही बाढ़ जैसे हालात बने हो, पर अशोकनगर में 3 दिन रिमझिम बारिश में ही गुजर गए। एक्टिव सिस्टम से 1 मिलीमीटर के आसपास बारिश दर्ज हो पाई है।
[ad_2]
Source link



