Home मध्यप्रदेश When she did not bring Rs 5 lakh, the husband tortured her....

When she did not bring Rs 5 lakh, the husband tortured her. | पेट में लात मारी, तीन बार हुआ गर्भपात, पति सास-ससुर हुए फरार

35
0

[ad_1]

ग्वालियर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस से पति व सास ससुर की शिकायत करती पीड़ित महिला - Dainik Bhaskar

पुलिस से पति व सास ससुर की शिकायत करती पीड़ित महिला

ग्वालियर में दहेज में पांच लाख रुपए नहीं लाने पर मारपीट व दरिदंगी करने वाले पति तथा सास-ससुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिगौरा की है। इस दौरान पीडि़ता तीन बार गर्भवती हुई और पति द्वारा पेट में लाते मारने पर उसका गर्भपात हो गया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति और सास ससुर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में सिगौरा निवासी शाहरूख खान से हुई थी। शादी में पति व उसके परिजनों की मांग के अनुसार दहेज में नगदी व जेवर दिए थे। शादी होकर जब वह ससुराल पहुंची तो पहले ही दिन पति ने दहेज कम लाने को लेकर ताने देना शुरू कर दिया। कुछ दिन किसी तरह निकाले और उसके बाद जब पति ने दहेज की मांग की तो उसने तय रुपए व जेवर देना बताया, तो पति व उसके परिजनों ने पांच लाख रुपए की मांग की और उसकी मारपीट कर दी। इसके बाद उसे प्रताडि़त करने के साथ पति अप्राकृतिक कृत्य कर परेशान करने लगा।

पेट में मारी लात हुआ गर्भपात

जब वह गर्भवती हुई तो पति ने इतनी बेरहमी से उसके पेट में लात मारी की तीन बार उसका गर्भपात हो गया। इसके बाद उसे घर से धक्के देकर निकाल दिया। मारपीट व घर से निकाले जाने पर पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस

पुरानी छावनी तारा प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि दहेज लोभी पति और सास ससुर की प्रताड़ना की शिकार पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here