Home मध्यप्रदेश Train routes changed due to heavy rain in Ratlam division | सोमनाथ...

Train routes changed due to heavy rain in Ratlam division | सोमनाथ एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर समेत 4 ट्रेनें अलग रूट से जाएगी

15
0

[ad_1]

नर्मदापुरम17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

पश्चिम रेल, रतलाम मण्डल में पिछले दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते अमरगढ़-पंच पिपलिया रेल खण्ड के मध्य रेल यातायात प्रभावित है। रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। सोमनाथ एक्सप्रेस, अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेनों के रूट बदले गए है। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

परिवर्तित मार्ग से होकर चलने वाली प्रभावित गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है

  • 1- 16 सितंबर को जबलपुर से चलकर वेरावल को जाने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़ -अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद होकर गंतव्य को पहुंच रही है।
  • 2- 15 सितंबर को गोरखपुर से चलकर अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर – अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़ -बेरच केबिन- उदयपुर सिटी – असरवा से होकर अहमदाबाद पहुंच रही है।
  • 3- 17 सितंबर को अहमदाबाद से चलकर गोरखपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़ोदरा जंक्शन-सूरत-जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • 4- 16 सितंबर को ग्वालियर से चलकर दौंड को जाने वाली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-खंडवा के रास्ते होकर गन्तव्य को जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here