Alert of heavy rain in 21 districts including Indore-Ratlam; Bus bringing people to rescue overturns in Barwani, two killed | इंदौर-रतलाम समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट; बड़वानी में लोगों को रेस्क्यू कर ला रही बस पलटी, दो की मौत

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Alert Of Heavy Rain In 21 Districts Including Indore Ratlam; Bus Bringing People To Rescue Overturns In Barwani, Two Killed
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बंगाल की खाड़ी से उठे स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। दो दिन में ही प्रदेश के 13 जिले सूखे के हालात से बाहर निकल आए हैं। नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत कई नदियां रौद्र रूप दिखा रही हैं, जबकि बांधों से पानी छलक उठा है। इंदौर, भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा में बारिश ने सितंबर के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को धार, खंडवा, इंदौर समेत प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हुई। बारिश का ऐसा ही दौर रविवार को भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर-रतलाम समेत 21 जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया है। इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिले में रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। वहीं, उज्जैन, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी जिले में ऑरेंज अलर्ट है। आगर-मालवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
बड़वानी में डूब क्षेत्र से यात्रियों को सुरक्षित ला रही बस रपटे पर पलट गई। हादसे में बस सवार किशोर मनस्वी (12) और शोभाराम पाटीदार (56) की मौत हो गई। 17 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार रात करीब 7 बजे अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़दा में हुआ।

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, यहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने कहा- देरी से पहुंचा बचाव दल
एसपी पुनीत गेहलोद के मुताबिक भारी बारिश और नर्मदा के जलस्तर बढ़ने के चलते सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था। बस में 15 से 17 यात्री सवार थे। इसी दौरान हादसा हो गया। गांव के घनश्याम पाटीदार ने आरोप लगाया कि जलस्तर बढ़ने के दौरान दोपहर से हम सहायता मांग रहे थे, लेकिन टीम देर से पहुंची।

मौसम विभाग ने रविवार को इन जिलों में रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
कल से घटेगी एक्टिविटी, लेकिन आज तेज बारिश होगी
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र), साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने और मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही थी। इसके चलते नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई।
बैतूल के भीमपुर में ऑल टाइम रिकॉर्ड ब्रेक हुआ। अभी भी सिस्टम वही है। ट्रफ लाइन अन्य इलाकों से गुजर रही है। इससे 17 सितंबर को राजस्थान से लगे हिस्से इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और धार में रेड अलर्ट है। आसपास के जिलों में मध्यम से भारी और कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावानी गई है।
18 सितंबर की सुबह सिस्टम गुजरात की ओर मूव कर देगा। इससे बारिश की एक्टिविटी घटेगी। हालांकि, इस दिन मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार में बारिश की एक्टिविटी घटेगी।

खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी 23 गेट 6 मीटर तक खोले गए हैं। 8 टर्बाइन से और गेट से 30 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
भारी बारिश होने से मध्यप्रदेश में नदी-नाले उफान पर आ गए। बरगी, तवा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, यशवंत सागर, सतपुड़ा, माचागोरा, पारसडोह, गंभीर, शिप्रा बांध के गेट खोलना पड़ गए। 24 घंटे में बैतूल के भीमपुर में रिकॉर्ड 17.51 इंच पानी गिर गया। इंदौर में 61 साल और भोपाल में 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया।
- शनिवार दिन में 9 घंटे में ही धार में 7.21 इंच पानी गिर गया। वहीं, खंडवा में 4.8 इंच बारिश हुई। रतलाम में 3.9 इंच, खरगोन में 3.2 इंच, इंदौर में 2.6 इंच, उज्जैन में 1.5 इंच बारिश हुई। नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, ग्वालियर, सीधी, रायसेन, बैतूल, गुना, मलाजखंड, छिंदवाड़ा और सागर जिले में भी बारिश हुई।
- भारी बारिश होने से इंदौर, उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा में स्कूलों की छुट्टी करना पड़ी।
- इंदौर में बारिश आफत में बदल गई। कई घरों में पानी घुस गया। महेश नगर में निचली बस्ती के घरों को खाली कराना पड़ा। कबूतरखाना क्षेत्र में भी कई परिवार रेस्क्यू किए गए। सुपर कॉरिडोर पर सर्विस रोड की पुलिया से स्टाफ की मिनी बस बह गई। 15 लोग सवार थे। गांधी नगर क्षेत्र और एमआर-10 वाले हिस्से में पानी भर गया। यशवंतसागर डैम के चार गेट खोल दिए गए।
- उज्जैन के नागदा में रेलवे स्टेशन के नजदीक दिल्ली को जाने वाले अप एंड डाउन रेल ट्रैक पर पानी भर गया। रतलाम और दाहोद के बीच दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर बारिश की वजह से पहाड़ी से बड़े पत्थर गिर गए। रतलाम में धोलावाद बांध का एक गेट खोला गया है।
- खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी 23 गेट खोले गए। यहां नर्मदा का पानी ज्योतिर्लिंग की सीढ़ियों तक पहुंच गया। नर्मदा का लेवल बढ़ने से इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज बंद कर यातायात रोक दिया गया।
- नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया। तवा बांध के सभी गेट 20 फीट तक खोलने पड़े। पानी ने से नर्मदापुरम-हरदा-खंडवा स्टेट हाईवे बंद रहा। शिवपुर के पास बीसोनी गांव में मोरन नदी में आई बाढ़ के टापू में भेड़ चराने वाले 8 लोग फंस गए। इनका रेस्क्यू किया गया।
- उज्जैन में शिप्रा भी उफान पर रही और रामघाट पर कई मंदिर पानी में डूब गए। जिले में भी तेज बारिश हुई।
- देवास, शाजापुर, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, मंदसौर, बैतूल में भी हालात बिगड़े।
- भोपाल में भी बारिश का दौर जारी रहा। बड़ा तालाब, कोलार, कलियासोत और केरवा डैम में पानी का लेवल बढ़ गया।
अब 12 जिले ही रेड जोन में
शुक्रवार रात से शनिवार तक बारिश का दौर चला। इससे 3 जिले रेड जोन से बाहर आ गए हैं। अभी नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, भोपाल, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली ही रेड जोन में हैं। यहां 20% से 37% तक बारिश कम हुई है। हालांकि, अलीराजपुर, नीमच, भोपाल, शाजापुर, दमोह, सिंगरौली रेड जोन से बाहर निकलने के मुहाने पर हैं। रविवार को तेज बारिश होने से यह भी रेड जोन से बाहर निकल जाएंगे।

अभी 12 जिले ही रेड जोन में बचे हैं। इनमें भी सुधार होने की उम्मीद है।
MP में अब ओवरऑल 4% बारिश कम
पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा अब 4% कम रह चुका है। एक दिन पहले शनिवार तक यह 10% था। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 4% कम बारिश हुई है। रविवार को तेज बारिश होने से यह आंकड़ा भी सुधर जाएगा।
- नरसिंहपुर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर, रायसेन, बुरहानपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, बैतूल, अनूपपुर जिले ने बारिश ने सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा लिया है।
- शहडोल, टीकमगढ़, देवास, हरदा, श्योपुरकलां, उज्जैन में अच्छी बारिश हुई है।
- सतना, सीधी, रीवा में सबसे कम बारिश हुई है।
तस्वीरों में मानसून…


नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां नर्मदा का जलस्तर आज सुबह 963.10 फीट पर पहुंच गया।

उज्जैन में शिप्रा उफान पर है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। गंभीर बांध के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- इन जिलों में रेड अलर्ट: इंदौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर और धार जिले में रेड अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है।
- ऑरेंज अलर्ट: उज्जैन, मंदसौर, खरगोन और बड़वानी जिले में। 24 घंटे में सवा 4 से 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है।
- यलो अलर्ट: आगर-मालवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में। यहां पर मध्यम से भारी बारिश होगी। अगले 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है।
- इन जिलों में हल्की बारिश: भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना, दतिया और भिंड जिले में हल्की बारिश होगी।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
- इंदौर: आज भी रेड अलर्ट है। अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
- ग्वालियर: हल्की बारिश होगी। संभाग में तेज बारिश का दौर हो सकता है।
- जबलपुर: हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
- उज्जैन: आज ऑरेंज अलर्ट है। 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
Source link