Home एक्सक्लूसिव बिजावर में ग्रामीणों ने लगाया जाम: लगाए रोड नहीं तो वोट नहीं...

बिजावर में ग्रामीणों ने लगाया जाम: लगाए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे, भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ की गाली गलौच, विधायक के आश्वासन पर खुला जाम…

53
0

छतरपुर जिले के बिजावर में जटाशंकर रोड पर लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर भारी जाम लगा दिया। जिससे आवागमन बंद हो गया, जिससे लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पूर्व में विवादित रहे मंडल अध्यक्ष राममनोहर तिवारी का नाम एक बार फिर विवादों में सामने आया है। इस बार राममनोहर तिवारी स्थानीय ग्रामीणों के साथ बहस करते हुए कैमरे में कैद हो गए। 2 घंटे बाद क्षेत्रीय विधायक राजेश (बबलू) शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुला और आवागमन सुचारू हो सका। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक ने जल्द ही सडक़ बनवाने का भरोसा दिया है।

यह है पूरा मामला..
ग्रामीण महिला बेटीबाई ने बताया कि ग्राम धरमपुरा से वेदपुरा तक सडक़ न होने के कारण उन्हें भारी परेशानी होती है। पूर्व में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण सडक़ बनवाने के लिए आग्रह कर चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया इसलिए अब चक्काजाम किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिजावर-जटाशंकर मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है और इसी मार्ग पर चक्काजाम होने से लोगों को परेशानी हुई। जब यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर उन्हें शांत कराया। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही उनकी मांग को पूरा किया जाएगा।

इनका कहना है
ग्रामीणों सड़क की मांग को लेकर जाम लगाया था जिसकी जानकारी लगते ही मैं वहां पहुंचा उन्हें जानकारी दी की एकमात्र सिंगल टेंडर इसी सड़क के लिए हुआ है। इस पर काम शुरू हो जाएगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष हमारे साथ नहीं थे वह बाद में वहां पहुंचे उनके द्वारा जिस तरह की हरकत ग्रामीणों के साथ की गई है वह बेहद शर्मनाक हम इसका विरोध करते हैं।
राजेश बब्लू शुक्ला
विधायक,भाजपा
बिजावर विधानसभा क्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here