[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले में युवाओं के बीच एचआईवी/एड्स के प्रति व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत छतरपुर में 16 सितंबर 2023 शनिवार को सात किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर की कुलपति प्रो.शुभा तिवारी व प्रभारी कुलसचिव विजय कुमार तिर्की के निर्देशन में एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने हरी झंडी दिखाकर किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक प्रो. बहादुर सिंह परमार ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नाको के सहयोग से विश्वविद्यालय द्वारा एड्स जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
इस दौड़ में 17 से 25 वर्ष की आयु के 60 नियमित छात्रों ने भाग लिया। दौड़ में प्रथम रवि अहिरवार, द्वितीय शोभा अहिरवार, तृतीय रवि कुशवाहा, राहुल अहिरवार, कैलाश कुशवाहा, रुद्र प्रताप सिंह, सचिन यादव, ब्रजेश अहिरवार, नेहा मराबी, मालती पटेल आदि प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय के लिए हुआ।
इस मौके पर विश्वविद्यालय कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह ने बताया कि दौड़ में प्रथम आने वाले को सात हजार, द्वितीय को पांच हजार एवं तृतीय स्थान पाने वाले को तीन हजार रुपए के पुरस्कारों के अतिरिक्त सात अन्य प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
आयोजन समिति से मुख्य रूप से डॉ. जीएल अहिरवार सिविल सर्जन, डॉ वीपीएस गौर संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग, एमसीबीयू, परिवाद समिति से डॉ. जेपी शाक्य कला संकायाध्यक्ष, समन्वयक समिति से डॉ. अरविंद महलोनिया एवं सुदीप पांडेय कीड़ा विभाग, स्टार्टिंग प्वाइंट समिति से गिरीजेश जुयाल एनएसएस जिला संगठक, गुरुओम मनु कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, देवेंद्र प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, महेश अहिरवार कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, लल्ल कमलेश चौरसिया कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, फिनिसिंग प्वाइंट समिति से हिमांशु अग्रवाल सहायक कुलसचिव, डॉ.आनंद पांडेय कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, पाइलेटिंग व्यवस्था समिति से बीडी नामदेव सहा प्राध्यापक व प्रचार-प्रसार समिति से नंद किशोर पटेल व व्यवस्था प्रभारी अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा व रासेयो विश्वविद्यालय परिवार से रूपेश विश्वकर्मा, शिवम् सुल्लेरे रासेयो विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ.बहादुर सिंह परमार ने मैराथन में पधारे सभी अतिथियों और समिति के सदस्यों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।





[ad_2]
Source link



