Home मध्यप्रदेश Mp Weather Forecast Live: दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के...

Mp Weather Forecast Live: दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी – Mp Weather Today Rain Live Updates Imd Heavy Rainfall Alert In Indore Ujjain Jabalpur And Other Cities

35
0

[ad_1]

08:34 AM, 16-Sep-2023

चोरल नदी की रपट से कार बही

चोरल के पास उतेडिया गांव में पुलिया पर करते हुए थार कार पानी में बह गई। कार में मौजूद पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यश और भांजे तेजस व एक अन्य माल्या निवासी धावडिया थे। तीनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डीएसपी उमाकांत ने बताया कि तीन आदमी थे। जिसमें यश और तेजस एक अन्य लड़के को बचा लिया गया, नदी में भारी बारिश के कारण बहाव काफी तेज था। बचाव कार्य में काफी दिक्कत पेश आई। बहे युवकों में एक रंजना बघेल का बेटा भी है जो सुरक्षित है।

 

08:34 AM, 16-Sep-2023


तवा डैम के 13 गेट खोले गए
– फोटो : अमर उजाला

बड़वानी में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी

बड़वानी जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते जल जमाव होने से जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षकों को तय समय पर स्कूल में उपस्थित होने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।

08:27 AM, 16-Sep-2023

MP Weather Forecast Live: दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, और बैतूल जिले में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। नर्मदा समेत प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से घाट से लगे गांव डूबने की कगार पर हैं। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर होने के चलते प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी-तवा बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ने से 13-13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। प्रशासन लगातार नजर बनाए रखे है। 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश को देखते हुए बड़वानी, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here