Home मध्यप्रदेश MD drugs smuggler arrested, Manak Chowk police station took action | एमडी...

MD drugs smuggler arrested, Manak Chowk police station took action | एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, माणक चौक थाना पुलिस की करवाई

16
0

[ad_1]

रतलाम44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम शहर में मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद कार्रवाई भी देखने को मिली है । शहर के माणक चौक थाना पुलिस ने एमडी ड्रग के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 ग्राम एमडी ड्रग और मोटरसाइकिल जप्त की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार मादक पदार्थ लेकर करमदी रोड तरफ से आ रहे हैं। पुलिस ने बताए गए हूं लिए के बाइक स्वरों को रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से 4 ग्राम ड्रग बरामद हुई है।

माणक चौक थाना पुलिस ने आरोपी हयात एहमद पिता जमील एहमद उम्र 29 साल निवासी अशोक नगर रतलाम और असलम पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी उम्र 21 साल निवासी हाट रोड नयापुरा रतलाम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 ग्राम एचडी ड्रग जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत ₹40000 एवं एक मोटरसाइकिल जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपए जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने यह नशीला पदार्थ आदिल नि.हसनपालिया से खरीदना बताया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here