Home मध्यप्रदेश Collector visits Tendukheda, orders for recovery by registering a case under section...

Collector visits Tendukheda, orders for recovery by registering a case under section 92 for negligence in work | कार्यों में लापरवाही बरतने पर धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज कर रिकवरी के दिए निर्देश

41
0

[ad_1]

नरसिंहपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने बुधवार को तेंदूखेड़ा के ग्रामीण अंचल का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ढिलवार और उमरपानी में अमृत सरोवर,उमरपानी और सुन्हेटी में चैक डेम, डोभी, उमरपानी में गौशाला का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने डोभी में गौशाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि गौवंशों के लिए भूसा और पानी के हौज निर्माण कार्य में फिनिसिंग ठीक ढंग से नहीं की गई है। कलेक्टर ने गौवंशों के लिए गौशाला के समीप शासकीय भूमि पर जल संरचनायें निर्मित करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत गौशाला उमरपानी के निरीक्षण में उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि गौशाला का संचालन बेहतर तरीके से हो। इसकी मॉनीटरिंग की जाए। गौवंशों के लिए चारागाह विकसित किये जाए, जिसमें नेपियर घास उगाई जाए। यहां बनाए गये अमृत सरोवर और चैक डेम निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाया गया।

ग्राम ढिलवार में अमृत सरोवर और सुन्हेटी में चैक डेम निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इस पर कलेक्टर ने आईडब्ल्यूएमपी के अमले का संविदा कार्यकाल नहीं बढ़ाने और धारा 92 के तहत प्रकरण दर्ज कर संबंधित से रिकव्हरी किए जाने के निर्देश मौके पर दिए। इन सभी कार्य को व्यवस्थित रूप से सुधार कर इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश आईडब्ल्यूएमपी परियोजना अधिकारी लक्ष्मीकांत भारती को दिए। उन्होंने ग्राम ढिलवार और जैतपुर में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से चर्चा की। यहां जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल- जल के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश पीएचई विभाग को दिए।

मौके पर जिला पंचायत सीईओ दलीप कुमार, एसडीएम संघमित्रा गौतम, सीईओ जनपद और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here