[ad_1]
नीमच17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार को नीमच के शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय युवा उत्सव प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित इस युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य संगीत की प्रस्तुतियां दी गई।
युवा उत्सव के तहत 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यहां मतदाता जागरूकता के लिए छात्राओं ने रंगोली भी बनाई। मेरा देश मेरा वोट विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। कॉलेज की छात्राएं सभी 22 विधाओं में भाग ले रही हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य एन के डबकरा ने बताया कि आज से महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद चुनी हुई टीम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीम विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।

[ad_2]
Source link



