Dead body of a girl missing from home found in a well! | अमरवाड़ा के बरधिया में सामने आया मामला, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में चार दिनों से संदिग्ध रुप से लापता युवती का शव मिला है, लाश उसके घर के समीप कुंए में बुधवार के दिन उतराते हुए मिली। मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ ओर? ये पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी में अमरवाड़ा टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि बर्दिया निवासी 19 वर्षीय अर्चना पिता राजकुमार डेहरिया गत नौ सितंबर को दिन में घर से अचानक लापता हो गई थी।
देर शाम तक युवती का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की और अगले दिन दस सितंबर को अमरवाड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लगातार तलाश के बाद भी अर्चना का पता नहीं चल पाया, ऐसे में पुलिस और परिजन अन्य जगहों पर तलाश में जुट गए, इसी बीच मंगलवार की देर शाम अर्चना के घर के समीप एक कुंए में शव मिला, जिसकी शिनाख्त गायब अर्चना के रुप में हुई है।
सूचना के बाद पुलिस ने शव को निकालकर बुधवार के दिन पोस्टमार्टम करा लिया है जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर अर्चना की मौत किन परिस्थियों में हुई? पुलिस पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद कुछ कहने की बात कर रही है।
Source link