[ad_1]
रतलाम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर के सैलाना से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलो पर सांसद ने सैलाना से चुनाव लड़ने के संकेत दिए। दिशा समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद गुमान सिंह डामोर से जब पत्रकारों ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो सांसद ने कहा कि पार्टी के आदेश पर ही उन्होंने 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था जिसके बाद पार्टी के आदेश पर ही लोकसभा चुनाव लड़कर संसद बना हूं। पार्टी यदि विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश देगी तो चुनाव लड़ूंगा। हालांकि इससे पूर्व विधानसभा लड़ने के सवालों पर सांसद गुमान सिंह डामोर ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे होने की बात कही थी। लेकिन अब प्रदेश में राजनीति के बदले समीकरणों के बाद संसद में सैलाना से विधानसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हारी हुई सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में रतलाम जिले की सैलाना और आलोट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के नाम इस सूची में शामिल हो सकते हैं । सांसद गुमान सिंह डामोर की सैलाना विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रियता को देखते हुए। क्षेत्र में यह राजनीतिक चर्चा जोर पकड़ रही थी कि संसद सैलाना से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद आज पत्रकारों से चर्चा में सांसद गुमान सिंह डामोर ने पार्टी के आदेश पर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।
[ad_2]
Source link



