[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मृतक मजदूर गजेंद्र रजक
ग्वालियर में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में एक मजदूर बलि की भेंट चढ़ गया। मजदूर जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के बाद लोहे के पाइप पर लगे बीजेपी के झंडे को उतारने के लिए पाइप ऊपर उठा रहा था तभी वह हाई टेंशन लाइन को टच कर गया। जहां करंट लगने से 18 वर्षीय सागर जिले के पिपरी गांव में रहने वाले गजेंद्र रजक की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास में काम कर रहे मजदूर के अन्य साथी उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

मृतक मजदूर को एम्बुलेंस में पोस्टमार्टम हाउस ले आते अन्य मजदूर
700 प्रति दिन पर आया था मजदूरी करने मृतक
घटना मंगलवार शाम 7:30 बजे हॉस्पिटल रोड पर स्थित एमके प्लाजा की है। वही मामले का पता चलते ही जयारोग हॉस्पिटल की चौकी पर तैनात एक पुलिस जवान वहा पहुंचा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी।
अन्य मजदूर बोले नीचे पड़ा हुआ देखा तो अस्पताल लेकर पहुंचे थे
घटना की जानकारी देते हुए मृतक मजदूर गजेंद्र रजक के साथी ऋषि ने बताया है कि मंगलवार शाम को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा हॉस्पिटल रोड रोड से निकल रही थी और उसी यात्रा में वह और मृतक टेंट लगाने का काम कर रहे थे, यात्रा निकालने के बाद वह और मृतक गजेंद्र रजक लोहे के पाइप पर लगे बीजेपी के झंडों को निकालने के लिए रोड पर लगे पाइप निकाल रहे थे, दूसरी तरफ मृतक गंजेंद्र भी पाइप निकल रहा था जैसे ही उसने पाइप ऊपर की तरफ उठाया तो ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन की लाइन की चपेट में आ गया। हाई टेंशन लाइन की चपेट में आते ही उसने तड़पते हुए वहीं दम तोड़ दिया।
परिवार चलाने वाला मृतक था एकमात्र
साथी मजदूर का कहना है कि जैसे ही गजेंद्र उसने और अन्य साथियों ने सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो तत्काल उठाकर जयरोग के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। उसका कहना है कि मृतक गजेंद्र सहित वह 18 लोग सागर जिले के पिपरी गांव से बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में टेंट लगाने के लिए 2 दिन पहले ही ग्वालियर आए थे, और उन्हें इस काम के लिए 700 सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से सागर से मजदूरी करने ग्वालियर लाया गया था। मृतक के परिवार में उसके पिता और एक बुजुर्ग दादी है, मृतक ही पूरे परिवार को चलाने वाला एकमात्र था जो अब नहीं रहा है। जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए लगाए गए टेंटो को लगाने और उखाड़ने का काम इन्हें मजदूरों का था। फिलहाल कंपू पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है और उसके बुजुर्ग पिता को घटना की जानकारी साथियों के जरिए भिजवाई गई है। सुबह गजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस जवान ने दी वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए जयारोग अस्पताल की चौकी पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कोठारी ने बताया कि डॉक्टर द्वारा उसे सूचना दी गई थी कि एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक मजदूर जन आशीर्वाद यात्रा में टेंट लगाने का काम कर रहा था तभी लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाइट टेंशन लाइन को टच कर गया। जहां करंट लगने से गजेंद्र रजक नाम के मजदूर की मौत हो गई है, मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है।
[ad_2]
Source link

