[ad_1]
ग्वालियर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्कॉर्पियों के गेट पर खड़े चिकन सेंटर के संचालक को जबरन ले जाने का प्रयास करते कार सवार
- जिंसी नाला नंबर एक की घटना
ग्वालियर में कार में सवार युवकों ने रेस्टोरेंट से चिकन नहीं देने पर हंगामा करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक का सिर बीयर की बोतल मारकर फोड़ दिया। इतना ही नहीं उसे जबरन कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ एकत्रित होने के चलते सफल नहीं हाे सके। घटना सोमवार रात जिंसी नाला स्थित पंजाबी चिकन सेंटर की है।
सिर में बोतल लगने से चिकिन सेंटर के संचालक के माथे पर आठ टांके आए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। पुलिस फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

चिकन सेंटर के सामने सड़क पर शराब पीने से रोकने पर बहस होते हुई
शहर के विनय नगर सेक्टर तीन निवासी प्रीतपाल सिंह पुत्र जीत सिंह पंजाबी होटल व्यापारी हैं। उनका इंदरगंज स्थित जिंसी नाला नंबर एक पर पंजाबी चिकन सेंटर के नाम से रेस्टोरेंट है। सोमवार रात वह चिकन सेंटर पर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे कि तभी स्कार्पियो कार नंबर MP07 CD-6570 से साधूसिंह तीन साथियों के साथ आया था। आते ही उसने चिकन सेंटर में पहुंचकर एक तंदूरी मुर्गा का ऑर्डर किया। इसके बाद वह जाकर कार में शराब पीने लगे। जिस पर रेस्टोरेंट संचालक ने सामने सड़क पर कार खड़ी करके शराब पीने से मना किया। जिस पर कार सवारों ने उसे गाली गलौज कर दी। इसके बाद प्रीतपाल सिंह ने उसे मुर्गा देने से मना कर दिया। मुर्गा की मना करने पर स्कॉर्पियो सवार आग बबूला हो गए। कार सवारों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
अपहरण कर ले जाने का किया प्रयास
कार सवार जब हंगामा मचा रहे थे तो चिकन सेंटर के संचालक प्रीत पाल ने उनको रोकने का प्रयास किया। जिस पर हमलावरों ने मारपीट कर उन्हें जबरन कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं बेरहमी से मारपीट कर सिर पर बीयर की बोतल मार दी। बोलत लगते ही सिर से खून की धार बह निकली और हमलावर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल काे हॉस्पिटल पहुंचाया है। घायल रेस्टोरेंट संचालक को सिर में आठ टांके आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
पुलिस ने जब चिकन सेंटर में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पूरी घटना कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने यह CCTV फुटेज ले लिए हैं और उसी आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link



