[ad_1]
भोपाल30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल मेमोरियल अस्पताल में अब लिवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। सोमवार को अस्पताल में लिवर सिरोसिस से आंत तक खून ले जाने वाली शिरा का जटिल टिप्स एंड डिप्स तकनीक आपरेशन किया गया। जानकारी के अनुसार 35 साल की महिला के मरीज को बार बार खून की उल्टियां हो रही थी। यही नहीं मरीज का ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा था। मरीज के पेट में पानी भर रहा था। ऐसे में मरीज की स्थिति बहुत ही गंभीर थी। जांच में पता चला कि लिवर सिरोसिस के चलते मरीज की पोर्टल वेन खराब हो चुकी है। इसे बड चियारी सिंड्रोम कहा जाता है। ऐसे में डॉक्टरों ने बाईपास कर टिप्स एंड डिप्स तकनीक आपरेशन करने का निर्णय लिया।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टर्स की टीम।
तार को गले से लिवर तक पहुंचाया
रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ राधेश्याम मीणा ने बताया कि आपरेशन के लिए गले की नस से एक तार लिवर तक ले जाया गया। इसके जरिए पोर्टल वेन और हिपेटिक वेन को एक स्टेंट के जरिए जोड़ दिया गया, जिससे रक्त सुचारु रूप से प्रवाहित होने लगा। महिला की स्थिति में अब सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मरीज का इलाज करने वाली इस टीम में बीएमएचआरसी के एनेस्थीशिया विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ गौरव आचार्य भी शामिल थे। मरीज का आयुष्मान भारत योजना ने निशुल्क इलाज किया गया।
इतना आता है खर्च
टिप्स और डिप्स इन्टरवेंशन रेडियोलॉजी की सबसे कठिन प्रक्रियाओं में से एक है। भोपाल के गिने—चुने अस्पतालों में यह प्रक्रिया की जाती है। प्राइवेट अस्पतालों में इस पर करीब 3 से 4.5 लाख रुपए का खर्च आता है, जबकि बीएमएचआरसी में गैस पीड़ितों और आयुष्मान योजना के हितग्राहियों के लिए यह निशुल्क है।
डॉ मनीषा श्रीवास्तव, निदेशक, बीएमएचआरसी
[ad_2]
Source link

