[ad_1]
ग्वालियर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- कंपू थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्वालियर से इंदौर के लिए टैक्सी हायर कर दो युवक चालक को नशीला खाना खिलाकर कार लूट ले गए हैं। कार कंपू केआरजी कॉलेज के पास से बुक की गई थी, लेकिन इंदौर पहुंचने के बाद जहरखुरानी की गई है। घटना का शिकार हुए युवक को जब होश आय तो उसने परिजन को सूचना दी।
पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में जहर खुरानी का और लूट का मामला दर्ज नहीं करते हुए चोरी का मामला दर्ज किया है। वहीं पता चला है कि कार व एक बदमाश को महाराष्ट्र पुलिस ने चैकिंग में पकड़ा है, जिसके बाद एक पुलिस पार्टी कार और आरोपी को लेने रवाना हो गई है।
शहर के गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित बालाजीपुरम निवासी धर्मेन्द्र परिहार पुत्र मंगल सिंह परिहार मूल रूप से चीनौर का रहने वाला है। धर्मेन्द्र टैक्सी का संचालन करता है। वह खुद की कार नंबर MP07 CJ-0631 किराए पर चलाता है। दो दिन पहले वह कंपू पर मल्टी लेवल पॉर्किंग के पास खड़ा था कि तभी दो युवक आए और किराए पर इंदौर जाने की बात की। बातचीत तय होने के बाद वह उनके साथ इंदौर रवाना हुआ। जब वह इंदौर पहुंचे तो कार में सवार युवकों ने उसे कुछ खाने को दिया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया। इसके बाद जब उसे होश आया तो उसकी कार व दोनों युवक गायब थे। इसका पता चलते ही पहले उसने अपने स्तर पर कार की तलाश की, लेकिन कार नहीे मिलने पर ग्वालियर में परिजन को घटना की सूचना दी। परिजन ने मामले की शिकायत कंपू थाना पुलिस से की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
महाराष्ट्र में पुलिस चैकिंग में पकड़ी कार
कार लूटकर ले गए एक बदमाश को महाराष्ट्र पुलिस ने चैकिंग में पकड़ा है, जबकि दूसरा भाग निकला है। पकड़े गए बदमाशों के बारे में पता चला है कि एक बदमाश मुरैना का है और दूसरा महाराष्ट्र का है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
कंपू पुलिस महाराष्ट्र रवाना
महाराष्ट्र में कार पकड़े जाने और एक आरोपी को मिलने की खबर मिलते ही ग्वालियर के कंपू थाना पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई है। पुलिस वहां कार बरामद करने के बाद पकड़े गए बदमाश को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ के लिए लाएगी।
[ad_2]
Source link



