[ad_1]

बागेश्वर धाम के गढ़ में हो रहा था धर्म परिवर्तन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली से आए कुछ लोग ग्रामीणों को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित करने/करवाने का कार्य कर रहे थे, जिसकी शिकायत संबंधित बमीठा थाने में की गई। जहां घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की है।
दरअसल, बागेश्वर धाम बाबा के गढ़/इलाके के पाटन गांव में दिल्ली से आए कुछ लोग एक ग्राम में गुपचुप तरीके से लोगों को एकत्रित कर धर्म परिवर्तन की शिक्षा देते हुए धर्म परिवर्तन करवा रहे थे। इस पर (विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने) बमीठा थाने में FIR दर्ज कराई गई। जहां पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लोगों की मानें तो विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंटरेस्ट लेकर बमीठा थाने में धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए FIR दर्ज कराई गई है।
यह है आरोप
जानकारी के मुताबिक, बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन में दिल्ली से आए कुछ लोग गांव में रुपये, पैसों, नौकरी, काम का लालच देकर कुशवाहा और प्रजापति समाज के कुछ लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू धर्म से परिवर्तित कर ईसाई बना रहे थे। जिन्हें बजरंग दल के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा है, जिनमें से चार लोगों के खिलाफ बमीठा थाने में FIR दर्ज हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया मामला
मामले में बमीठा थाना प्रभारी जयवंत काकोड़िया का कहना है कि पथरगुवां गांव के सत्येंद्र दुवेदी की रिपोर्ट पर दो महिला दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला दो पुरुष दिल्ली के रहने वाले हैं तो वहीं एक महिला (कल्पना सोनी) छतरपुर की रहने वाली है। इन चारों को हिरासत में लेकर इनके खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहर धारा तीन और पांच के तहत मामला दर्ज किया गया है। जहां अब कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इन पर आरोप है कि यह पाटन गांव में लगभग 50-60 महिला-पुरुषों को एकत्रित कर धर्म परिवर्तन के लिये प्रेरित/प्रवचन दे रहे थे। जिन्हें ईसाई धर्म में आने को प्रेरित किया जा रहा था।
[ad_2]
Source link



